MBA ग्रेजुएट ने जॉब छोड़ शुरू किया मिलेट्स फर्म, कमाई 2 करोड़ रुपए
Hindi

MBA ग्रेजुएट ने जॉब छोड़ शुरू किया मिलेट्स फर्म, कमाई 2 करोड़ रुपए

कौन हैं सोमशेखर पोगुला
Hindi

कौन हैं सोमशेखर पोगुला

आंध्रप्रदेश के रहने वाले सोमशेखर पोगुला ने पिता की मृत्यु के बाद अपनी जॉब छोड़ दी और मिलेट्स फर्म शुरू कर दिया। अब अदिति मिलेट्स फर्म की उनकी कमाई 2 करोड़ रुपए हैं।

Image credits: twitter
अदिति मिलेट्स के फाउंडर
Hindi

अदिति मिलेट्स के फाउंडर

सोमशेखर पोगुला ने आंध्रप्रदेश के कुरनूल में अदिति मिलेट्स के नाम से फर्म शुरू किया। 2013 में उन्होंने इसकी शुरूआत की और हेल्दी इटिंग से किसानों की आय भी बढ़ा रहे हैं।

Image credits: twitter
न्यूट्रिशंस के लिए शुरूआत
Hindi

न्यूट्रिशंस के लिए शुरूआत

सोमशेखर पोगुला बताते हैं कि वे खाने की आदतों और न्यूट्रीशंस के बारे में हमेशा सोचते थे। यही वजह है कि उन्होंने न्यूट्रीशंस के लिए मिलेट्स फर्म स्टार्ट किया।

Image credits: twitter
Hindi

पिता की मौत के बाद शुरूआत

2013 में पोगुला के पिता की मृत्यु किडनी की बीमारी के कारण हो गई थी। यह उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट बन गया। उन्होंने पिता को बचाने की कोशिश की लेकिन 2013 में साथ छूट गया।

Image credits: twitter
Hindi

कैसे मिला यह आइडिया

सोमशेखर बताते हैं कि वे पिता की बीमारी के कारण कई हॉस्पिटल का चक्कर लगाते थे। तब उन्होंने देखा कि ज्यादातर बीमारियां खराब डाइट की वजह से होती हैं। तभी यह आइडिया आया।

Image credits: twitter
Hindi

मिलेट्स में है ताकत

सोमशेखर ने बताया कि केमिकलयुक्त खाद और पेस्टीसाइड्स की वजह से आज का भोजन शरीर को बीमार करने वाला है, जबकि मिलेट्स में वह ताकत है कि बीमार को भी ठीक कर दे।

Image credits: twitter
Hindi

किसानों की मदद

सोमशेखर खुद किसान परिवार से है और किसानों की आत्महत्या, बीमारियों ने उन्हें झकझोर दिया। तब उन्होंने मिलेट्स फर्म शुरू किया जिससे किसान परिवार भी खुशहाल हो रहे हैं।

Image credits: twitter
Hindi

30 किसानों से शुरूआत

सोमशेखर ने 2017 में 30 किसानों के साथ अदिति मिलेट्स की स्थापना की। अब उनके फर्म से 200 किसान जुड़ चुके हैं। कुरनूल जिले के आधा दर्जन से ज्यादा गांव फर्म से फायदा उठा रहे हैं।

Image credits: twitter
Hindi

सोमशेखर की नेटवर्थ

सोमशेखर पोगुला द्वारा शुरू किए गए अदिति मिलेट्स का रेवेन्यू अब 2 करोड़ रुपए को पार कर गया है। वे मिलेट्स फॉर मिलियंस कॉन्सेप्ट पर बेहतर भारत के लिए काम कर रहे हैं।

Image credits: twitter
Hindi

एमबीए ग्रेजुएट सोमशेखर

सोमशेखर पोगुला ने एमबीए किया है और मिलेट्स के बिजनेस में करीब 10 वर्षों से काम कर रहे हैं। इससे पहले वे एफएमजीसी कारपोरेशन में काम कर चुके हैं।

Image credits: twitter

आधार-पासपोर्ट पर कैसे दिखते हैं बॉलीवुड STARS, देखें लुक

Apple की चेतावनी, इस एक गलती से बम की तरह फटेगा iPhone

औंधे मुंह गिरे सोने के दाम, जानें 17 अगस्त को कितना सस्ता हुआ Gold

अंबानी के एंटीलिया से भी बड़ा है दुनिया का सबसे बड़ा घर, जानें कीमत