आंध्रप्रदेश के रहने वाले सोमशेखर पोगुला ने पिता की मृत्यु के बाद अपनी जॉब छोड़ दी और मिलेट्स फर्म शुरू कर दिया। अब अदिति मिलेट्स फर्म की उनकी कमाई 2 करोड़ रुपए हैं।
सोमशेखर पोगुला ने आंध्रप्रदेश के कुरनूल में अदिति मिलेट्स के नाम से फर्म शुरू किया। 2013 में उन्होंने इसकी शुरूआत की और हेल्दी इटिंग से किसानों की आय भी बढ़ा रहे हैं।
सोमशेखर पोगुला बताते हैं कि वे खाने की आदतों और न्यूट्रीशंस के बारे में हमेशा सोचते थे। यही वजह है कि उन्होंने न्यूट्रीशंस के लिए मिलेट्स फर्म स्टार्ट किया।
2013 में पोगुला के पिता की मृत्यु किडनी की बीमारी के कारण हो गई थी। यह उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट बन गया। उन्होंने पिता को बचाने की कोशिश की लेकिन 2013 में साथ छूट गया।
सोमशेखर बताते हैं कि वे पिता की बीमारी के कारण कई हॉस्पिटल का चक्कर लगाते थे। तब उन्होंने देखा कि ज्यादातर बीमारियां खराब डाइट की वजह से होती हैं। तभी यह आइडिया आया।
सोमशेखर ने बताया कि केमिकलयुक्त खाद और पेस्टीसाइड्स की वजह से आज का भोजन शरीर को बीमार करने वाला है, जबकि मिलेट्स में वह ताकत है कि बीमार को भी ठीक कर दे।
सोमशेखर खुद किसान परिवार से है और किसानों की आत्महत्या, बीमारियों ने उन्हें झकझोर दिया। तब उन्होंने मिलेट्स फर्म शुरू किया जिससे किसान परिवार भी खुशहाल हो रहे हैं।
सोमशेखर ने 2017 में 30 किसानों के साथ अदिति मिलेट्स की स्थापना की। अब उनके फर्म से 200 किसान जुड़ चुके हैं। कुरनूल जिले के आधा दर्जन से ज्यादा गांव फर्म से फायदा उठा रहे हैं।
सोमशेखर पोगुला द्वारा शुरू किए गए अदिति मिलेट्स का रेवेन्यू अब 2 करोड़ रुपए को पार कर गया है। वे मिलेट्स फॉर मिलियंस कॉन्सेप्ट पर बेहतर भारत के लिए काम कर रहे हैं।
सोमशेखर पोगुला ने एमबीए किया है और मिलेट्स के बिजनेस में करीब 10 वर्षों से काम कर रहे हैं। इससे पहले वे एफएमजीसी कारपोरेशन में काम कर चुके हैं।