Business News

अंबानी के एंटीलिया से 5 गुना है दुनिया का सबसे बड़ा घर, जानें कीमत

Image credits: Instagram

दुनिया का सबसे बड़ा घर ब्रुनेई के सुल्तान का

अंबानी का एंटीलिया भले ही दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है, लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा घर आज भी ब्रुनेई के सुल्तान का है।

Image credits: Instagram

ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया का ऑफिशियल निवास

ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया के इस घर का नाम इस्ताना नुरुल ईमान है। ये ब्रुनेई के सुल्तान का ऑफिशियल निवास भी है।

Image credits: Instagram

60 के दशक से इसी घर में रह रहा बोल्किया का परिवार

हसनल बोल्किया को जबसे देश के सुल्तान का ताज पहनाया गया था, तब से वो इसी घर में रह रहे हैं। ये घर अंबानी के एंटीलिया और लक्ष्मी विलास पैलेस से भी बड़ा है।

Image credits: Instagram

लक्ष्मी विलास पैलेस से दोगुना बड़ा है ये महल

मुकेश अंबानी का एंटीलिया करीब 4 लाख वर्ग फुट में फैला, जबकि गुजरात का लक्ष्मी विलास पैलेस करीब 8 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है।

Image credits: Instagram

अंबानी के एंटीलिया से 5 गुना एरिया में फैला है ये पैलेस

हालांकि, ब्रुनेई के सुल्तान का महल इस्ताना नुरुल ईमान करीब 2.2 मिलियन वर्ग फीट में फैला है। इस लिहाज से ये दुनिया का सबसे बड़ा घर है।

Image credits: Instagram

इस्ताना नुरुल ईमान में सुनहरे गुंबद और कांच के दरवाजे

इसके नाम इस्ताना नुरुल ईमान का मतलब है प्रकाश और विश्वास का महल। इसमें एक बड़ा लॉन, सुनहरे गुंबद और कांच के बड़े-बड़े दरवाजे हैं।

Image credits: Instagram

गिनीज बुक में दर्ज है ब्रुनेई के सुल्तान का ये महल

ब्रुनेई के महल को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे बड़े महल के रूप में भी शामिल किया गया है। इसने बकिंघम पैलेस को भी पीछे छोड़ दिया है।

Image credits: wikepedia

ब्रुनेई के सुल्तान के घर की कीमत 11,600 करोड़ रुपये

ब्रुनेई के सुल्तान के इस घर की कीमत करीब 11,600 करोड़ रुपये है। वहीं, हसनल बोल्किया की कुल संपत्ति लगभग 2.49 लाख करोड़ रुपये है।

Image credits: Instagram

सुल्तान के पास 41,600 करोड़ रुपए की 7 हजार CAR

ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया 1960 के दशक से महल में रह रहे हैं। उनके बेड़े में 7 हजार लग्जरी CARS हैं। इन कारों की कुल कीमत 41,600 करोड़ रुपए है।

Image credits: Instagram