अंबानी का एंटीलिया भले ही दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है, लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा घर आज भी ब्रुनेई के सुल्तान का है।
ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया के इस घर का नाम इस्ताना नुरुल ईमान है। ये ब्रुनेई के सुल्तान का ऑफिशियल निवास भी है।
हसनल बोल्किया को जबसे देश के सुल्तान का ताज पहनाया गया था, तब से वो इसी घर में रह रहे हैं। ये घर अंबानी के एंटीलिया और लक्ष्मी विलास पैलेस से भी बड़ा है।
मुकेश अंबानी का एंटीलिया करीब 4 लाख वर्ग फुट में फैला, जबकि गुजरात का लक्ष्मी विलास पैलेस करीब 8 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है।
हालांकि, ब्रुनेई के सुल्तान का महल इस्ताना नुरुल ईमान करीब 2.2 मिलियन वर्ग फीट में फैला है। इस लिहाज से ये दुनिया का सबसे बड़ा घर है।
इसके नाम इस्ताना नुरुल ईमान का मतलब है प्रकाश और विश्वास का महल। इसमें एक बड़ा लॉन, सुनहरे गुंबद और कांच के बड़े-बड़े दरवाजे हैं।
ब्रुनेई के महल को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे बड़े महल के रूप में भी शामिल किया गया है। इसने बकिंघम पैलेस को भी पीछे छोड़ दिया है।
ब्रुनेई के सुल्तान के इस घर की कीमत करीब 11,600 करोड़ रुपये है। वहीं, हसनल बोल्किया की कुल संपत्ति लगभग 2.49 लाख करोड़ रुपये है।
ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया 1960 के दशक से महल में रह रहे हैं। उनके बेड़े में 7 हजार लग्जरी CARS हैं। इन कारों की कुल कीमत 41,600 करोड़ रुपए है।