Business News

Apple की चेतावनी, इस एक गलती से बम की तरह फटेगा iPhone

Image credits: Getty

Apple ने iPhone को लेकर किया अलर्ट

मोबाइल कंपनी Apple ने iPhone यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें साफ कहा है कि रात को मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर सोना खतरनाक हो सकता है।

Image credits: Getty

रात में मोबाइल चार्ज पर लगा कर सोना खतरनाक

Apple ने iPhone यूजर्स को अलर्ट करते हुए कहा है कि ज्यादातर लोग रात के समय फ्री होते हैं, तो मोबाइल को चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं।

Image credits: Getty

Apple ने कहा- लग सकती है आग

रात के समय मोबाइल चार्ज पर लगा कर सोना घातक हो सकता है। इससे आग लग सकती है। मोबाइल फट सकता है और आपको नुकसान हो सकता है।

Image credits: Getty

चार्जिंग के वक्त फोन को वेंटिलेशन की जरूरत

चार्जिंग के वक्त अगर फोन को सही वेंटिलेशन नहीं मिला तो इसके फटने का खतरा होता है। ज्यादातर लोग फोन को तकिए के पास चार्जिंग में लगाकर छोड़ देते हैं।

Image credits: Getty

मोबाइल को कंबल-तकिए के नीचे रखकर न सोएं

Apple ने कहा है कि किसी मोबाइल, पावर एडॉप्टर को कंबल या तकिए के नीचे रखकर न सोएं। खासकर तब, जब ये चार्जिंग या पावर सोर्स से कनेक्ट हों।

Image credits: Getty

वेंटिलेशन नहीं हुआ तो ओवरहीटिंग का खतरा

जब भी आप iPhone का यूज कर रहे हैं, तो ये ध्यान रखें कि उसे चार्ज करने वाली जगह हवादार हो। ऐसा न होने पर फोन ओवरहीट होकर फट सकता है।

Image credits: Getty

किसी दूसरे चार्जर से न करें चार्ज

Apple ने ये चेतावनी भी दी है कि जब आप अपने मोबाइल को किसी दूसरे चार्जर से चार्ज करते हैं तो उससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।

Image credits: Getty

दूसरी कंपनी के चार्जर Apple की तरह सेफ नहीं

Apple के मुताबिक, दूसरी कंपनी के महंगे चार्जर ऐपल के ऑफिशियल प्रोडक्ट्स की तरह सेफ नहीं हो सकते। इसलिए फोन को उसी कंपनी के चार्जर से चार्ज करें।

Image credits: Getty