ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए गुड न्यूज दी है। एजेंसी का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। मूडीन ने भारत को BAA3 रेटिंग दी।
रेटिंग एजेंसी का कहना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से यूरोपिय देशों की अर्थव्यवस्था मुश्किल हालातों का सामना कर रही है। वहीं भारत ने तेजी से ग्रोथ की गति बना रखी है।
रेटिंग एजेंसी का कहना है कि इंडियन इकोनॉमी पर भरोसा बना हुआ है। यही वजह है कि एजेंसी ने भारत की रेटिंग और आउटलुक में कोई बदलाव फिलहाल नहीं किया है।
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की शार्ट टर्म लोकल करेंसी रेटिंग को पी-3 पर स्थिर रखा है। लांग टर्म विदेशी करेंसी को भी एजेंसी ने स्थिर बताया है। यह भारत के हक में है।
रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था बिल्कुल सही ट्रैक पर है। यही वजह है कि रेटिंग एजेंसी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर विश्वास कायम रखा हुआ है।
रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट कहती है कि तेज रफ्तार से आगे बढ़ने के बावजूद भारत की संभावित ग्रोथ पिछले 7 से 10 साल के भीतर कम हुई है। भारत के बढ़ते कर्ज का असर पड़ा है।
मूडीज की रिपोर्ट में कह गाय है कि भारत की विकास दर 6-6.5 के आसपास बनी रहेगी। तेज ग्रोथ से इनकम बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।
रेटिंग एजेंसी का दावा है कि अगले दो साल तक भारत जी20 के दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर ग्रोथ करेगा। यह भारत की राजनैतिक स्थितरता की वजह से भी संभव होगा।
एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में घरेलू डिमांड में बढ़ोतरी हो रही है। भारत में उत्पादन के क्षेत्र में भी तेजी आई है, इससे लोगों की आय में अच्छी खासी वृद्धि होगी।
भारतीय इकोनॉमी को लेकर ग्लोबल रेटिंग एजेंसी का कहना है कि कोरोना महामारी की भयावहता के बावजूद भारत ने अच्छी प्रगति की है। अर्थव्यवस्था में मजबूती कायम रहना जरूरी है।