Hindi

Budget 2024 : जानें क्या है नैनो DAP, जो किसानों के लिए बनेगा 'वरदान'

Hindi

नैनो डीएपी का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में नैनो डीएपी की घोषणा की है। किसानों को इसका फायदा मिलेगा। यह स्मार्ट तरीके से खेती करने में मददगार होगा। बदलते मौसम में भी इससे फायदे मिलेगा।

Image credits: freepik
Hindi

नैनो डीएपी क्या होता है

नैनो यूरिया की तरह ही नैनो DAP 'डाय-अमोनियम फॉस्फेट' (Di-Ammonium Phosphate) का लिक्विड फॉर्म है। अभी तक ये उर्वरक सूखे तौर परआता है, जिससे मिट्टी की सेहत प्रभावित हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

नैनो डीएपी के फायदे

यह एक फॉस्फेटिक यानी रसायनिक खाद ही है, जो पौधों में पोषण और उनके अंदर तक नाइट्रोजन और फास्फोरस की कमी को पूरा करने का काम करती है।

Image credits: Freepik
Hindi

नैनो डीएपी किससे बनता है

इस उर्वरक में 18% नाइट्रोजन और 46% फास्फोरस का इस्तेमाल होता है। इससे पौधों की जड़ों के विकास और उनके विभाजन में मदद मिलती है। यह उर्वरक भी फसल की उत्पादकता बढ़ाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

नैनो डीएपी से बढ़ता है उत्पादन

नैनो डीएपी लिक्विड फर्टिलाइजर को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे उत्पादन और जड़ों की ग्रोथ पर काफी अच्छा असर पड़ता है और फसल अच्छी होती है।

Image credits: Getty
Hindi

नैनो डीएपी की जरूरत क्यों

अच्छी खेती के लिए उर्वरकों का इस्तेमाल बढ़ गया है। जिससे पर्यावरण प्रदूषण और मिट्टी की उपजाऊ शक्ति प्रभावित हो रही है। इसके समाधान के लिए नैनो तकनीक की जरूरत पड़ रही है।

Image credits: Getty
Hindi

नैनो डीएपी का इस्तेमाल कैसे होता है

ये उर्वरक लिक्विड यानी तरल हैं, जिनका छिड़काव पानी के साथ होता है। केंद्र सरकार नैनो डीएपी के साथ ही नैनो पोटाश, नैनो जिंक और नैनो कॉपर उर्वरकों पर काम करने को कहा है।

Image credits: Social Media

सौर ऊर्जा से रोशन होंगे एक करोड़ घर, 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी

जानें क्या होता है कॉर्पोरेट टैक्स, इसके कम होने से आपका क्या फायदा?

Budget 2024 : जानें बजट में एविएशन इंडस्ट्री को क्या-क्या मिला?

Budget : जानें क्या है लखपति दीदी स्कीम, जिससे महिलाएं हो रहीं मजबूत