केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयरहोस्टेस को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1 किलो सोना मिला है, जिसे वो प्राइवेट पार्ट (मलाशय) में छुपाकर ले जा रही थी।
बता दें कि मस्कट से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 714 में केबिन क्रू मेंबर के पास सोने की तस्करी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी।
तलाशी के दौरान कोलकाता की रहने वाली सुरभि खातून के प्राइवेट पार्ट में छुपाया गया 960 ग्राम सोना मिला। पूछताछ के बाद 26 साल की लड़की को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं केबिन क्रू के कुछ और मेंबर भी इस तस्करी में शामिल तो नहीं थे। आने वाले दिनों में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
जांच से पता चला है कि सुरभि खातून पहले भी कई मौकों पर सोने की तस्करी में शामिल रही है। इस रैकेट में केरल के कुछ और लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
इससे पहले केरल में मार्च, 2023 में कोच्चि हवाई अड्डे पर 1.45 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक केबिन क्रू मेंबर को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम शफी था और वो केरल के वायनाड का रहने वाला था। शफी बहरीन-कोझिकोड-कोच्चि रूट की उड़ान में काम करता था।