लड़की के प्राइवेट पार्ट से निकला 1 किलो सोना, कर बैठी एक गलती और..
Business News May 31 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
26 साल की एयरहोस्टेस के प्राइवेट पार्ट से मिला 1 किलो सोना
केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयरहोस्टेस को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1 किलो सोना मिला है, जिसे वो प्राइवेट पार्ट (मलाशय) में छुपाकर ले जा रही थी।
Image credits: freepik
Hindi
मस्कट से आने वाली फ्लाइट से कन्नूर पहुंची थी एयरहोस्टेस
बता दें कि मस्कट से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 714 में केबिन क्रू मेंबर के पास सोने की तस्करी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी।
Image credits: freepik
Hindi
तलाशी के दौरान पकड़ी गई सुरभि खातून
तलाशी के दौरान कोलकाता की रहने वाली सुरभि खातून के प्राइवेट पार्ट में छुपाया गया 960 ग्राम सोना मिला। पूछताछ के बाद 26 साल की लड़की को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Image credits: freepik
Hindi
केबिन क्रू के कुछ और मेंबर गोल्ड तस्करी में हो सकते हैं गिरफ्तार
अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं केबिन क्रू के कुछ और मेंबर भी इस तस्करी में शामिल तो नहीं थे। आने वाले दिनों में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
पहले भी गोल्ड तस्करी में आ चुका सुरभि खातून का नाम
जांच से पता चला है कि सुरभि खातून पहले भी कई मौकों पर सोने की तस्करी में शामिल रही है। इस रैकेट में केरल के कुछ और लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
Image credits: freepik
Hindi
मार्च, 2023 में कोच्चि हवाई अड्डे पकड़ा था 1.45 किलो Gold
इससे पहले केरल में मार्च, 2023 में कोच्चि हवाई अड्डे पर 1.45 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक केबिन क्रू मेंबर को गिरफ्तार किया था।
Image credits: Getty
Hindi
गिरफ्तार किए गए इस शख्स का नाम शफी था
गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम शफी था और वो केरल के वायनाड का रहने वाला था। शफी बहरीन-कोझिकोड-कोच्चि रूट की उड़ान में काम करता था।