Business News

नहीं बनी NDA सरकार तो कितना गिरेगा शेयर बाजार, जानें एक्सपर्ट की राय

Image credits: Getty

चुनाव रिजल्ट से पहले शेयर बाजार में दिख रहा प्रेशर

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट 4 जून को आने हैं। रिजल्ट से पहले ही बाजार सहमा दिख रहा है। पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार बिकवाली का दौर जारी है।

Image credits: freepik

लगातार बिकवाली के चलते सहमे निवेशक

इस बिकवाली के चलते आम निवेशक पहले से ही डरा हुआ है। ऐसे में अगर BJP सरकार नहीं बनती तो बाजार में कितनी बड़ी गिरावट आएगी। जानते हैं इस पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स।

Image credits: Getty

NDA सरकार नहीं बनी तो कितना गिरेगा शेयर बाजार?

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर NDA गठबंधन सरकार बनाने में नाकामयाब रहता है तो शेयर बाजार में 20% से ज्यादा का करेक्शन आ सकता है।

Image credits: freepik

इस गिरावट को रिकवर होने में लगेगा लंबा समय

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस गिरावट को रिकवर होने में काफी समय लग सकता है। हालांकि, इस तरह का रिजल्ट आने की संभावना बेहद कम है, फिर भी निवेशक रिस्क फैक्टर को ध्यान में रखें।

Image credits: freepik

एग्जिट पोल के नतीजों के हिसाब से रिएक्ट करेगा शेयर मार्केट

बता दें कि 1 जून को 7वें चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आएंगे। इन्हीं एग्जिट पोल के हिसाब से 3 जून को शेयर मार्केट रिएक्ट करेगा।

Image credits: freepik

अलायंस के साथ बनी BJP सरकार तो बाजार में कितनी गिरावट

वहीं, एक्सपर्ट्स का ये भी मानना है कि अगर बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता और वो अपने अलायंस के साथ मिलकर सरकार बनाती है तो ऐसी स्थिति में भी बाजार में 5-10% की गिरावट आ सकती है।

Image credits: freepik

BJP सत्ता में नहीं आई तो इन सेक्टर में आएगी बड़ी गिरावट

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर BJP सरकार नहीं बनती है तो सबसे ज्यादा गिरावट जिन शेयरों में आएगी, उनमें डिफेंस, PSU, कैपिटल गुड्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग होंगे।

Image credits: freepik