Hindi

क्या फ्लाइट में चाय-कॉफी पीना हो सकता है खतरनाक?

Hindi

पहली बार फ्लाइट का सफर

पहली बार फ्लाइट से कहीं जाना चैलेंजिंग लग सकता है लेकिन अगर जरूरी नियमों और गाइडलाइन का पालन किया जाए तो सफल आरामदायक और शानदार हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्लाइट में कितना सामान ले जा सकते हैं

फ्लाइट में हैंडबैग में 7 से 10 किलो तक और चेक-इन बैग में 15 से 30 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं। हालांकि हर एयरलाइन की अपनी अलग-अलग पॉलिसी होती है, इसलिए चेक कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्लाइट में लिमिट से ज्यादा सामान ले जाने पर क्या होगा

फ्लाइट में केबिन बैग और चेक इन बैग, दो तरह से लगेज ले जा सकते हैं। दोनों बैग की वजन लिमिट टिकट पर लिखी होती है। वजन एक्स्ट्रा होने पर ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्लाइट में सामान ले जाने के नियम

फ्लाइट में सामान ले जाने को लेकर हर एयरलाइन के अपने नियम हैं। कुछ सामान्य दिशा-निर्देश ज्यादातर फ्लाइट्स में लागू होते हैं। जैसे हैंड बैग साथ और चेक इन बैग काउंटर पर जमा होता है।

Image credits: Pexels
Hindi

क्या फ्लाइट में दूध ले जा सकते हैं

फ्लाइट में छोटे पैक में लिक्विड 100ml से कम, एयरपोर्ट से ली गई पानी की बोतल, दूध, बेबी फूड्स और बेबी मिल्क ले जा सकते हैं। 100ml से ज्यादा कोई लिक्विड नहीं ले जा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्लाइट में कुछ खा पी सकते हैं या नहीं

हवाई जहाज में आप खा सकते हैं। ज्यादातर चीजें आपको फ्लाइट में मिल जाती हैं, जो सुरक्षित होती हैं। क्योंकि एयरलाइंस हाईजीन और क्वालिटी स्टैंडर्ड्स का पालन करती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्लाइट में चाय-कॉफी पी सकते हैं या नहीं

फ्लाइट में सफर करते समय पानी पीते रहना चाहिए। इससे बॉडी हाइड्रेटेड बनी रहती है। शराब और कैफीन वाली चीजें जैसे चाय-काफी पीने से डिहाइड्रेशन हो सकता है, जो सेहत के लिए खतरनाक है।

Image credits: Gemini

Top Losers: बाजार को लगे पंख, पर इन 10 शेयरों ने दिया तगड़ा झटका

13% उछला IT कंपनी का शेयर, होली बाद इन 10 Stock ने भी जमकर बिखेरे रंग

सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! आज सस्ता हुआ Gold, देखें ताजा रेट

8 शेयर जिनमें पैसा लगाकर भूल जाएं, सालभर बाद गिनते-गिनते थक जाएंगे!