8 शेयर जिनमें पैसा लगाकर भूल जाएं, सालभर बाद गिनते-गिनते थक जाएंगे!
Business News Mar 17 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
1- Eicher Motors Share Price
जियोजित फाइनेंशियल ने आयशर मोटर्स के शेयर को 5665 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। फिलहाल इसका स्टॉक 5056 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
2- Sun Pharma Share Price
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने सन फार्मा के शेयर पर एक साल के लिए 1895 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। फिलहाल ये स्टॉक 1705 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
3- PVR Inox Share Price
JM Financial ने PVR Inox के शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए 1,610 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। फिलहाल स्टॉक 903 रुपये के आसपास है।
Image credits: freepik
Hindi
4- Tata Motors Share Price
ICICI सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स के शेयर को 831 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। सोमवार को इसका शेयर 660 रुपए पर क्लोज हुआ।
Image credits: freepik
Hindi
5- Tata Communications Share Price
ICICI सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस 1840 रुपये दिया है। टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर सोमवार 17 मार्च को 1504 रुपये पर बंद हुआ।
Image credits: freepik
Hindi
6- Tata Consumer Products Share Price
जियोजित फाइनेंशियल ने टाटा कन्ज्यूमर को 1067 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। अभी इसके शेयर की कीमत 940 रुपये के आसपास है।
Image credits: freepik
Hindi
7- Swiggy Share Price
जेएम फाइनेंशियल ने स्विगी को खरीदने की सलाह देते हुए 500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। सोमवार 17 मार्च को स्टॉक 354 रुपये पर क्लोज हुआ।
Image credits: freepik
Hindi
8- Zomato Share Price
जेएम फाइनेंशियल ने जोमैटो के स्टॉक को 'Buy' रेटिंग देते हुए एक साल का टारगेट प्राइस 280 रुपये दिया है। 17 मार्च को शेयर 204 रुपए के आसपास बंद हुआ।
Image credits: freepik
Hindi
Disclaimer
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।