जियोजित फाइनेंशियल ने आयशर मोटर्स के शेयर को 5665 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। फिलहाल इसका स्टॉक 5056 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने सन फार्मा के शेयर पर एक साल के लिए 1895 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। फिलहाल ये स्टॉक 1705 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
JM Financial ने PVR Inox के शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए 1,610 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। फिलहाल स्टॉक 903 रुपये के आसपास है।
ICICI सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स के शेयर को 831 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। सोमवार को इसका शेयर 660 रुपए पर क्लोज हुआ।
ICICI सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस 1840 रुपये दिया है। टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर सोमवार 17 मार्च को 1504 रुपये पर बंद हुआ।
जियोजित फाइनेंशियल ने टाटा कन्ज्यूमर को 1067 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। अभी इसके शेयर की कीमत 940 रुपये के आसपास है।
जेएम फाइनेंशियल ने स्विगी को खरीदने की सलाह देते हुए 500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। सोमवार 17 मार्च को स्टॉक 354 रुपये पर क्लोज हुआ।
जेएम फाइनेंशियल ने जोमैटो के स्टॉक को 'Buy' रेटिंग देते हुए एक साल का टारगेट प्राइस 280 रुपये दिया है। 17 मार्च को शेयर 204 रुपए के आसपास बंद हुआ।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।