Railway का ये स्टॉक है पास तो समझो खुल गई किस्मत, जानें कैसे भरेगा जेब
Business News Mar 17 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
IRFC देने जा रही दूसरा अंतरिम डिविडेंड
अगर आपके पास IRFC का स्टॉक है तो बंपर मुनाफा होनेवाला है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरधारकों को 80 पैसे प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Image credits: freepik
Hindi
जानें क्या है डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट
इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 मार्च तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज रिकॉर्ड में होंगे, वो सभी डिविडेंड के हकदार होंगे।
Image credits: freepik
Hindi
30 दिनों के अंदर होगा डिविडेंड का भुगतान
IRFC के बोर्ड का कहना है कि शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।
Image credits: freepik@jannoon028
Hindi
अक्टूबर 2024 में भी कंपनी ने दिया था इतना ही डिविडेंड
इससे पहले IRFC ने 22 अक्टूबर, 2024 को भी 80 पैसे प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 नवंबर, 2024 थी।
Image credits: freepik
Hindi
डिविडेंड ऐलान के बाद शेयर में दिखी तेजी
17 मार्च को IRFC का शेयर 0.89% की बढ़त के साथ 118.75 रुपए पर बंद हुआ। इंट्रा-डे के दौरान स्टॉक एक समय 119.70 के लेवल तक भी पहुंचा था।
Image credits: freepik
Hindi
2025 में 21% टूट चुका IRFC का शेयर
2025 में अब तक यानी ढाई महीने के दौरान आईआरएफसी के शेयर में करीब 21 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक 26% तक नीचे आया है।
Image credits: freepik@pvproductions
Hindi
IRFC का 52 वीक हाई-लो लेवल
IRFC शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 229.05 रुपए है, जो इसने 15 जुलाई 2024 को छुआ था। वहीं, 52 हफ्तों का लोएस्ट लेवल 108.05 है, जो इसने 3 मार्च 2025 को टच किया था।
Image credits: iStock
Hindi
तीसरी तिमाही में IRFC को हुआ कितना मुनाफा
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी यानी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में IRFC का नेट प्रॉफिट 1630.66 करोड़ रुपए रहा। वहीं स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 6763.43 करोड़ रुपए रहा।