पैसा ही पैसा चाहिए, इस शेयर पर दांव लगाइए! यकीन न हो ट्राई करके देख लो
Business News Mar 17 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Gemini
Hindi
कोल्टे पाटिल डेवलपर्स कंपनी क्या करती है
कोल्टे पाटिल डेवलपर्स पुणे रेसिडेंशियल मार्केट का जाना-माना नाम है, जो मुंबई-बेंगलुरू खुद को मजबूत बना रही है। कंपनी का एग्जीक्यूशन, प्रोजेक्ट डिलीवरी शानदार है।
Image credits: Freepik
Hindi
कोल्टे पाटिल डेवलपर्स कंपनी की लेटेस्ट अपडेट
कोल्टे पाटिल डेवलपर्स ग्लोबल इन्वेस्टमेंट जाएंट Blackstone के साथ स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप की है। कंपनी ब्लैकस्टोन कंपनी में 66% तक हिस्सेदारी 1,800 करोड़ रुपए में खरीदने जा रही है।
Image credits: Freepik
Hindi
कोल्टे पाटिल डेवलपर्स-ब्लैकस्टोन की डील
इस डील के तहत ब्लैकस्टोन, कोल्टे पाटिल डेलवपर्स में 14.3% हिस्सेदारी 329 प्रति शेयर की दर से 417 करोड़ रुपए में खरीदेगी। 25.7% हिस्सेदारी वर्तमान प्रमोटर्स से खरीदेगी।
Image credits: Freepik
Hindi
Kolte Patil Developers Share Price
कोल्टे पाटिल डेवलपर्स के शेयर सोमवार, 17 मार्च को 1.34% गिरकर 342 रुपए पर बंद हुआ। ब्लैकस्टोन से पार्टनशिप के बाद ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने दांव लगाने की सलाह दी है।
Image credits: Pexels
Hindi
Kolte Patil Developers पर ब्रोकरेज की सलाह
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग का कहना है कि कंपनी को बिजनेस डेवलपमेंट-ग्रोथ का थ्रस्ट मिलेगा। मजबूत फाइनेंशियल पार्टनर से कंपनी का आउटलुक और पॉजिटिव हुआ है। ऐसे में BUY रेटिंग दी है।
Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi
Kolte Patil Developers Share Price Taregt
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कोल्टे पाटिल डेवलपर्स का नया टारगेट 493 रुपए से बढ़ाकर 575 रुपए कर दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 68% ज्यादा है।
Image credits: Freepik
Hindi
Kolte Patil Developers Share H/L
कोल्टे पाटिल डेवलपर्स के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 574 रुपए और लो लेवल 235 रुपए है।
Image credits: Freepik@shamira
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।