शेयर बाजार में गिरावट के चलते लोग पैसा लगाने से घबरा रहे हैं। ऐसे में सबसे सुरक्षित इन्वेस्टमेंट IPO है।
17 मार्च से शुरू हो रहे हफ्ते में 4 नए IPO बाजार में दस्तक देने वाले हैं। इनमें 1 मेनबोर्ड इश्यू जबकि 3 SME कैटेगरी के आईपीओ हैं। जानते हैं इनके बारे में।
कब से कब तक - 20 से 24 मार्च
प्राइस बैंड - 107 से 113 रुपए प्रति शेयर
इश्यू साइज - 74.46 करोड़ रुपए
लिस्टिंग डेट - 24 मार्च, 2025
कब से कब तक - 17 से 19 मार्च
प्राइस बैंड - 93 से 98 रुपए
इश्यू साइज - 44.86 करोड़ रुपए
लिस्टिंग डेट - 24 मार्च, 2025
कब से कब तक - 17 से 19 मार्च
प्राइस बैंड - 90 रुपए प्रति शेयर
इश्यू साइज - 31.84 करोड़ रुपए
लिस्टिंग डेट - 24 मार्च, 2025
कब से कब तक - 20 से 25 मार्च
प्राइस बैंड - अभी तय नहीं
इश्यू साइज - 2,85,71,428 शेयर
लिस्टिंग डेट - 28 मार्च, 2025
18 मार्च मंगलवार को SME कैटेगरी से PDP Shipping & Projects Limited आईपीओ की लिस्टिंग हो सकती है।
वहीं, 19 मार्च बुधवार को Super Iron Foundry Limited आईपीओ की लिस्टिंग हो सकती है।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।