Hindi

होली बाद सोने में लगी आग, जानें हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ Gold

Hindi

हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ Gold

पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। इस दौरान गोल्ड 784 रुपए महंगा हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

24 कैरेट सोना 86843 रुपए प्रति 10 ग्राम

24 कैरेट शुद्ध सोना फिलहाल 86843 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है। वहीं, 18 कैरेट सोने का दाम 65132 रुपए जबकि 22 कैरेट 79548 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है।

Image credits: instagram
Hindi

ढाई महीने में कितना महंगा हुआ Gold

1 जनवरी, 2025 से अब तक यानी पिछले ढाई महीने में सोने के भाव 10681 रुपए बढ़ चुके हैं। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76162 रुपए था, जो अब 86843 रुपए हो चुका है।

Image credits: instagram
Hindi

सोने का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल

सोने का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 86,843 रुपए है, जो इसने 13 मार्च, 2025 को छुआ।

Image credits: instagram
Hindi

90,000 के पार जा सकता है Gold

एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने में बढ़ती डिमांड के चलते आने वाले समय में गोल्ड 90 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल को भी पार कर सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

हफ्तेभर में कितनी महंगी हुई चांदी

चांदी की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में ये 1598 रुपए उछलकर 98322 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। हफ्तेभर पहले यानी 7 मार्च को इसकी कीमत 96,724 रुपए प्रति किलो थी।

Image credits: instagram
Hindi

चांदी का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल

चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को 99,151 रुपए प्रति किलो का ऑल टाइम हाई बनाया था।

Image credits: instagram
Hindi

2025 में कितनी महंगी हुई चांदी

2025 में चांदी की कीमत में 12300 रुपए का उछाल आया। 1 जनवरी 2025 को चांदी 86017 रुपए पर थी, जो अब 98322 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है।

Image credits: instagram

कितनी होती है Aadhaar Card की वैलिडिटी, पक्का नहीं जानते होंगे जवाब!

15 दिन, 8 शेयर...और बरसेगा पैसा! मंडे को मार्केट खुलते ही करें BUY

Train : कभी भी नहीं खोल सकते मिडिल बर्थ, जान लें नियम वरना...

Gold Price : होली बाद चटक हुआ सोने का रंग, गोल्ड 89 हजार पार