पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। इस दौरान गोल्ड 784 रुपए महंगा हुआ है।
24 कैरेट शुद्ध सोना फिलहाल 86843 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है। वहीं, 18 कैरेट सोने का दाम 65132 रुपए जबकि 22 कैरेट 79548 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है।
1 जनवरी, 2025 से अब तक यानी पिछले ढाई महीने में सोने के भाव 10681 रुपए बढ़ चुके हैं। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76162 रुपए था, जो अब 86843 रुपए हो चुका है।
सोने का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 86,843 रुपए है, जो इसने 13 मार्च, 2025 को छुआ।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने में बढ़ती डिमांड के चलते आने वाले समय में गोल्ड 90 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल को भी पार कर सकता है।
चांदी की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में ये 1598 रुपए उछलकर 98322 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। हफ्तेभर पहले यानी 7 मार्च को इसकी कीमत 96,724 रुपए प्रति किलो थी।
चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को 99,151 रुपए प्रति किलो का ऑल टाइम हाई बनाया था।
2025 में चांदी की कीमत में 12300 रुपए का उछाल आया। 1 जनवरी 2025 को चांदी 86017 रुपए पर थी, जो अब 98322 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है।