ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 717 रुपए और स्टॉपलॉस 637 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने Narayana Hrudaya के शेयर को 5-15 दिन के रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 1,785 रुपए और स्टॉपलॉस 1,513 रुपए रखना है।
आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स कंपनी Maharashtra Seamless पर भी एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 734 रुपए और स्टॉपलॉस 646 रुपए दिया है। शेयर 15 दिनों के लिए खरीदना है।
एक्सिस डायरेक्ट ने अवंती फीड्स शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 985 रुपए और स्टॉपलॉस 770 रुपए रखना है। शेयर को 5 से 15 दिनों के लिए खरीदना है।
एक्सिस डायरेक्ट ने एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स कंपनी कावेरी सीड्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। 5-15 दिनों के लिए इसका टारगेट 1,213 रुपए दिया है। इस शेयर पर 1,015 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने DLF Ltd के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इश शेयर का टारगेट प्राइस मौजूदा भाव 658 रुपए से 50% तक रिटर्न की उम्मीद जताई है।
शेयरखान ने Can Fin Homes शेयर को लॉन्ग टर्म में खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 850 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 604 से करीब 40% तक ज्यादा है।
ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल ने जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,535 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 1,213 रुपए पर है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।