Hindi

15 दिन, 8 शेयर...और बरसेगा पैसा! मंडे को मार्केट खुलते ही करें BUY

Hindi

1. Kirloskar Oil Engines Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 717 रुपए और स्टॉपलॉस 637 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

2. Narayana Hrudaya Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने Narayana Hrudaya के शेयर को 5-15 दिन के रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 1,785 रुपए और स्टॉपलॉस 1,513 रुपए रखना है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

3. Maharashtra Seamless Share Price Target

आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स कंपनी Maharashtra Seamless पर भी एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 734 रुपए और स्टॉपलॉस 646 रुपए दिया है। शेयर 15 दिनों के लिए खरीदना है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Avanti Feeds Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने अवंती फीड्स शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 985 रुपए और स्टॉपलॉस 770 रुपए रखना है। शेयर को 5 से 15 दिनों के लिए खरीदना है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

5. Kaveri Seed Company Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स कंपनी कावेरी सीड्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। 5-15 दिनों के लिए इसका टारगेट 1,213 रुपए दिया है। इस शेयर पर 1,015 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

6. DLF Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने DLF Ltd के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इश शेयर का टारगेट प्राइस मौजूदा भाव 658 रुपए से 50% तक रिटर्न की उम्मीद जताई है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

7. Can Fin Homes Share Price Target

शेयरखान ने Can Fin Homes शेयर को लॉन्ग टर्म में खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 850 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 604 से करीब 40% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

8. ZEN Technologies Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल ने जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,535 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 1,213 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@bramjanssens
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@creativaimages

Train : कभी भी नहीं खोल सकते मिडिल बर्थ, जान लें नियम वरना...

Gold Price : होली बाद चटक हुआ सोने का रंग, गोल्ड 89 हजार पार

Ambani Family Holi: अनंत अंबानी ने जीजू संग कुछ यूं खेली होली

Holi पर Gold से रहें दूर! जानें ढाई महीने में कितना महंगा हुआ सोना