मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी इसी साल जुलाई में होगी। शादी से पहले 1-3 मार्च तक गुजरात में प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे।
अनंत-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग से पहले नीता अंबानी ने जामनगर के मोतीखावड़ी में स्थित मंदिर परिसर में 14 नए मंदिर बनवाए हैं।
इन नए मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियां, म्यूरल पेंटिंग्स और नक्काशीदार खंभे हैं। नीता अंबानी ने भारतीय संस्कृति और विरासत को सहेजने के उद्देश्य से मंदिर का निर्माण कराया है।
जामनगर स्थित मोतीखावड़ी मंदिर परिसर में नीता अंबानी ने हाल ही में वहां के लोकल कारीगरों से चर्चा की और उनकी बनाई कलाकृतियों के बारे में जाना।
बता दें कि अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में आने वाले मेहमानों को खास तरह के स्कार्फ दिए जाएंगे। इन्हें गुजरात की महिला कारीगरों ने तैयार किया है।
बता दें कि राधिका और अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई 2024 को मुंबई में धूमधाम से होगी। शादी से पहले गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस ग्रीन्स में प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे।
राधिका-अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर स्थित रिलायंस ग्रीन्स में 1-3 मार्च के बीच होंगे। इसमें कई विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे।
करीब 600 एकड़ में फैले रिलायंस ग्रीन्स के आसपास काफी हरियाली है। यहां देश-विदेश की अलग-अलग किस्मों के आम का बहुत बड़ा बगीचा भी है।