Flat लेने से पहले 6 बातों पर दें ध्यान, कभी नहीं होना पड़ेगा परेशान !
Business News Feb 26 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
1. लोकल कम्युनिटी (Local Community)
फ्लैट या मकान अक्सर उन्हीं इलाकों में लेने की कोशिश करनी चाहिए, जहां का माहौल आपके हिसाब से हो। वहां की लाइफस्टाइल, रहन-सहन आपके जैसा रहने से सुरक्षा का भाव आता है।
Image credits: Getty
Hindi
2. सेफ्टी (Safety)
फ्लैट लेते समय परिवार की सेफ्टी भी देखना जरूरी होता है। आपको सबसे पहले यह तय करना चाहिए जहां आप मकान लेने जा रहे हैं, वह जगह कितनी सेफ है।
Image credits: freepik
Hindi
3. एक्सेसेबिलिटी (Accessibility)
ऐसी जगह जहां तक पहुंचना आसान है, उसे एक्सेसेबिलिटी कहा जाता है। वहां से बाकी जगहों पर जाना कितना आसान है, जैसे स्कूल, हॉस्पिटल और मार्केट जैसी जगहें।
Image credits: freepik
Hindi
4. अमेनिटीज (Amenities)
जब भी फ्लैट खरीदने जाएं तो देखना जरूरी है कि स्कूल-कॉलेज, हॉस्पिटल, बस-रेलवे स्टेशन और ऑफिस जैसी जगहों की दूरी कितनी है।
Image credits: freepik
Hindi
5. फ्यूचर ग्रोथ (Future Growth)
आप जहां भी फ्लैट या मकान लेने जा रहे हैं, उसे एक बार देख लें कि वहां का फ्यूचर कैसा है। क्या वहां भविष्य में विकास हो सकता है, अगर इसकी संभावना दिखे, तभी पैसे लगाने चाहिए।
Image credits: Freepik
Hindi
6. रीसेल वैल्यू (Resale Value)
जब भी मकान या फ्लैट खरीदने जाएं तो यह भी सवाल खुद से पूछे कि अगर भविष्य में आप इसे सेल करना चाहें तो क्या उसकी अच्छी वैल्यू मिलेगी या नहीं?
Image credits: Getty
Hindi
नोट- किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।