Hindi

मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी के लिए जामनगर ही क्यों चुना, जानें वजह

Hindi

अनंत अंबानी की शादी की तैयारियां शुरू

मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 
1-3 मार्च के बीच अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे।

Image credits: Social media
Hindi

रिलायंस ग्रीन्स काफी बड़े एरिया में फैला हरा-भरा इलाका

रिलायंस ग्रीन्स काफी बड़े एरिया में फैला हरा-भरा इलाका है। यहां कई किस्म के फल-फूल लगे हैं। यहां एशिया का सबसे बड़ा मैंगो गार्डन भी है।

Image credits: Social media
Hindi

600 एकड़ के इस इलाके में 200 से ज्यादा किस्म के आम

रिलायंस ने जामनगर स्थित रिफाइनरी के नजदीक काफी पेड़-पौधे लगाए हैं। करीब 600 एकड़ के इस इलाके में 200 से ज्यादा किस्म के आम के पेड़ लगाए गए हैं।

Image credits: Social media
Hindi

रिलायंस ग्रीन्स में आम की कई किस्में

रिलायंस ग्रीन्स में मशहूर रत्नागिरी, नीलम, आम्रपाली, अल्फांसो, केसर और सिंधु किस्म के आम लगे हैं। इसके अलावा यहां लिली, माया और टॉमी एटकिंस की विदेशी किस्में भी हैं।

Image credits: Social media
Hindi

रिलायंस ग्रीन्स जामनगर से 35 KM दूर

रिलायंस ग्रीन्स जामनगर सिटी से करीब 35 KM की दूरी पर है। द्वारका को जानेवाले हाईवे के किनारे 600 एकड़ से भी ज्यादा में रिलायंस ग्रीन्स फैला हुआ है।

Image credits: Social media
Hindi

रिलायंस ग्रीन्स में कंपनी के 6500 कर्मचारी

रिलायंस ग्रीन्स इलाके में कंपनी के करीब 6500 कर्मचारी रहते हैं। यहां पर CBSE स्कूल, स्विमिंग पूल, टेनिस, बॉस्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट भी हैं।

Image credits: Social media
Hindi

12 जुलाई को मुंबई में होगी अनंत-राधिका की शादी

बता दें कि अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी। 

Image credits: Social media

Byju अकेले नहीं, जब इन 8 फाउंडर को भी उन्हीं की कंपनियों से किया बाहर

मिलिए अनंत अंबानी के फिटनेस ट्रेनर से,जानें कितनी है 1 सेशन की Fees

Gold में लगा दें पैसा, क्योंकि यहां है जोखिम कम, मुनाफा ज्यादा !

PM Kisan : जानें किन किसानों के खाते में नहीं आएगी 16वीं किस्त?