Hindi

Byju अकेले नहीं, जब इन 8 फाउंडर को भी उन्हीं की कंपनियों से किया बाहर

Hindi

1- एलन मस्क (Elon Musk)

मस्क ने 1999 में एक कंपनी बनाई थी जिसका नाम एक्स.कॉम था। बाद में कंपनी के निवेशकों ने मस्क को CEO पद से हटाते हुए बिल हैरिस को कंपनी का सीईओ बनाया था।

Image credits: Wikipedia
Hindi

2- स्टीव जॉब्स (Steve Jobs)

स्टीव जॉब्स और स्टीव वोज्नियाक ने 1976 में ऐपल की स्थापना की। हालांकि, 1985 में स्टीव को उन्हीं की कंपनी से हटा दिया गया था। बाद में 1990 में उन्होंने कंपनी में वापसी की।

Image credits: Wikipedia
Hindi

3- जैक डोर्सी (Jack Dorsey)

जैक डोर्सी ने 2006 में Twitter की स्थापना की। बोर्ड से मतभेदों के बाद 2008 में उन्हें CEO से हटा दिया गया। बाद में उन्होंने 2015 में कंपनी में वापसी की। अब ट्विटर  एलन मस्क की है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

4- ट्रैविस कनालिक (Travis Kalanick)

2009 में ट्रैविस ने उबर की स्थापना की। विवादों के चलते 2017 में उन्हें CEO से हटना पड़ा। ट्रैविस अब रियल एस्टेट कंपनियों को रिडेवलप करने वालीसिटी स्टोरेज सिस्टम्स के सीईओ हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

5- सैम आल्टमैन (Sam Altman)

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने नंवबर, 2023 में फाउंडर सैम ऑल्टमैन को कंपनी से निकाल दिया था। लेकिन 5 दिन बाद ही कंपनी में उनका कमबैक हुआ।

Image credits: Wikipedia
Hindi

6- जैरी यांग (Jerry Yang)

इंटरनेट सर्च इंजन Yahoo याहू के फाउंडर जैरी यांग को 2008 में CEO पद से हटा दिया गया था। हालांकि, इसके बाद भी वो कंपनी के चीफ बने रहे थे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

7- सचिन बंसल-बिन्नी बंसल (Sachin Bansal-Binny Bansal)

Flipkart के फाउंडर सचिन और बिन्नी बंसल ने 2007 में इसकी स्थापना की। 2018 में सचिन बंसल की कंपनी के बोर्ड से अनबन हो गई। इसके बाद सचिन-बिन्नी बंसल ने कंपनी छोड़ दी।

Image credits: Social media
Hindi

8- अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover)

BharatPay के फाउंडर अशनीर ग्रोवर को भी उन्हीं की कंपनी से हटा दिया गया था। अशनीर ग्रोवर पर कंपनी के फंड का गलत इस्तेमाल करने के आरोप लगे थे।

Image credits: Social media

मिलिए अनंत अंबानी के फिटनेस ट्रेनर से,जानें कितनी है 1 सेशन की Fees

Gold में लगा दें पैसा, क्योंकि यहां है जोखिम कम, मुनाफा ज्यादा !

PM Kisan : जानें किन किसानों के खाते में नहीं आएगी 16वीं किस्त?

पैसा बरसा रहें 10 सरकारी स्टॉक्स, सालभर से दे रहें धांसू रिटर्न !