Hindi

मिलिए अनंत अंबानी के फिटनेस ट्रेनर से,जानें कितनी है 1 सेशन की Fees

Hindi

इसी साल जुलाई में होगी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी

मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इसी साल जुलाई में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अनंत-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन 1-3 मार्च के बीच होंगे।

Image credits: Social media
Hindi

अनंत अंबानी ने 18 महीने में घटाया था 108 Kg वजन

क्या आप जानते हैं अनंत अंबानी ने 18 महीने में अपना वजन 108 Kg कम किया है और उन्हें इस काम में मदद की है, उनके पर्सनल फिटनेस ट्रेनर विनोद चन्ना ने।

Image credits: thevinodchanna/Instagram
Hindi

फिटनेस ट्रेनर विनोद चन्ना ने की थी अनंत अंबानी की मदद

भारत के टॉप सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर में शुमार विनोद चन्ना ने अनंत अंबानी को वजन कम करने में मदद की। उन्होंने स्ट्रिक्ट डाइट और वर्कआउट से 18 महीनों में अनंत का वजन 108 Kg कम किया।

Image credits: vinodchannafitness.com
Hindi

कभी दुबले होने की वजह से उड़ा था विनोद चन्ना का मजाक

एक समय था, जब विनोद चन्ना को पतला होने की वजह से लोग उनका मजाक उड़ाते थे। एक इंटरव्यू में विनोद ने बताया था कि बचपन में वो बहुत कमजोर थे और ठीक से खाना नहीं खाते थे।

Image credits: vinodchannafitness.com
Hindi

विनोद चन्ना को फिटनेस की अहमियत समझ आई तो जाने लगे Gym

फिटनेस ट्रेनर से पहले, विनोद चन्ना ने हाउसकीपिंग और सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम किया। धीरे-धीरे विनोद चन्ना को फिटनेस की अहमियत पता चली तो उन्होंने जिम ज्वॉइन किया।

Image credits: thevinodchanna/Instagram
Hindi

आसान नहीं था अनंत अंबानी को शेप में लाना

अनंत अंबानी के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में विनोद कहते हैं- वो अपना वजन घटाना चाहते थे, लेकिन ज्यादा खाने की आदत और जंक फूड के शौक के चलते ये आसान नहीं था।

Image credits: thevinodchannafitness/Facebook
Hindi

अनंत के लिए विनोद चन्ना ने एक स्पेशल डाइट प्लान बनाया

विनोद चन्ना के मुताबिक, अनंत अंबानी के लिए उन्होंने एक स्पेशल डाइट प्लान बनाया, जिसमें हाई प्रोटीन, फाइबर और कम कार्ब वाले फूड शामिल थे।

Image credits: Social media
Hindi

जानें कितनी है विनोद चन्ना की फीस

विनोद चन्ना की फीस की बात करें तो वे 12 ट्रेनिंग सेशन के लिए 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

इन सेलेब्स के भी फिटनेस ट्रेनर हैं विनोद चन्ना

विनोद चन्ना अनंत के अलावा नीता अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, अनन्या बिड़ला, जॉन अब्राहम, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और अर्जुन रामपाल समेत कई सेलेब्स के ट्रेनर भी हैं।

Image credits: thevinodchanna/Instagram

Gold में लगा दें पैसा, क्योंकि यहां है जोखिम कम, मुनाफा ज्यादा !

PM Kisan : जानें किन किसानों के खाते में नहीं आएगी 16वीं किस्त?

पैसा बरसा रहें 10 सरकारी स्टॉक्स, सालभर से दे रहें धांसू रिटर्न !

मच्छर ढूंढकर लाओ, इनाम पाओ...इस गांव का चैलेंज