Hindi

पैसा बरसा रहें 10 सरकारी स्टॉक्स, सालभर से दे रहें धांसू रिटर्न !

Hindi

1. IRFC Share

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRFC) के शेयर 1 साल में 454% उछले हैं। 23 फरवरी 2023 को इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत 27.75 रुपए थी, जो 153.20 रु. पर पहुंच गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. MRPL Share

मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकैमिकल्‍स लिमिटेड (MRPL) के शेयर ने 1 साल में ही निवेशकों को 377 परसेंट का मुनाफा दिया है। अभी यह शेयर 246.50 रुपए के आसपास पहुंच गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. NBCC Share

एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड (NBCC) के शेयर सालभर में 331 फीसदी उछला है। अभी यशेयर 143.65 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 1 महीने में ही 45 फीसदी उछाल देखने को मिला है।

Image credits: freepik
Hindi

4. HUDCO Share

हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के शेयर (HUDCO) ने एक साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। हुडको शेयर 1 साल में 339% उछला है। 1 महीने में इस पीएसयू स्‍टॉक में 34% तेजी आई है।

Image credits: freepik
Hindi

5. IRCON International Share

इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर (IRCON) ने एक साल में मल्‍टीबैगर रिटर्न दिए हैं। सालभर में इस पीएसयू स्टॉक से 329.96% का रिटर्न मिल चुका है।

Image credits: freepik
Hindi

6. RVNL Share

रेलवे का पीएसयू स्टॉक रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) भी एक साल में जबरदस्त रिटर्न दे चुका है। सालभर में यह स्टॉक 315 फीसदी मजबूत हो चुका है।

Image credits: Pexels
Hindi

7. REC Share

आरईसी लिमिटेड के शेयर (REC) ने अपने निवेशकों को सालभर में 313 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा दिया है। यह शेयर इन दिनों 466.90 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

8. SJVN Share

सरकारी कंपनी एसजेवीएन के शेयर (SJVN Share) ने भी अपने निवेशकों को सालभर में मालामाल कर दिया है। एक साल में 284 फीसदी का मल्‍टीबैगर रिटर्न निवेशकों की झोली में आया है।

Image credits: freepik
Hindi

9. Cochin Shipyard Share

कोचिन शिपयार्ड के शेयरों (Cochin Shipyard Share) के शेयर ने भी एक साल में धांसू रिटर्न दिए हैं। पिछले एक साल में इस पीएसयू स्‍टॉक में 254 फीसदी का उछाल आया है।

Image credits: freepik
Hindi

10. PFC Share

सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का शेयर (PFC Share) एक साल में तेजी से उछला है। इस अवधि में इस शेयर में 247 फीसदी की मजबूती आई है।

Image credits: freepik
Hindi

नोट-किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

मच्छर ढूंढकर लाओ, इनाम पाओ...इस गांव का चैलेंज

क्या होता है बेलआउट पैकेज? IMF से सबसे ज्यादा बार ले चुका है पाकिस्तान

24 February : जानें आज कितना सस्ता हुआ सोना, क्या है ताजा गोल्ड रेट

रॉकेट की तेजी से भाग रहा अडानी ग्रुप का ये शेयर, निवेशकों में मची लूट!