Hindi

मच्छर ढूंढकर लाओ, इनाम पाओ...इस गांव का चैलेंज

Hindi

भारत का सबसे अमीर गांव

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले का हिवरे बाजार गांव भारत का सबसे अमीर गांव है। इसे करोड़पतियों का गांव भी कहा जाता है। कुल आबादी करीब 1250 है। 305 परिवारों में 80 परिवार करोड़पति हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

कभी खाने को मोहताज था हिवरे बाजार गांव

एक वक्त ऐसा भी था जब हिवरे बाजार गांव में भूखमरी के हालात थे। लोग शहरों की तरफ जा रहे थे। 1990 में 90 प्रतिशत परिवार गरीब थे। 80-90 के दशक में भयंकर सूखे में पानी तक नहीं बचा था।

Image credits: X Twitter
Hindi

इस तरह बदली गांव की तस्वीर

1990 में जॉइंट फॉरेस्ट मैनेजमेंट कमेटी बनाई। कुएं खोदने, पेड़ लगाने श्रमदान चलाया गया। महाराष्‍ट्र रोजगार गारंटी योजना से फंड मिला। 1994-95 में आदर्श ग्राम योजना ने तस्वीर बदली।

Image credits: Facebook
Hindi

गांव के लोगों की कमाई कैसे होते ही

गांव के सभी परिवार खेती से कमाई करते हैं। सब्जी उगाकर उससे कमाते हैं। हिवरे गांव में लोगों की एकजुटता से गरीबी खत्म हुई है। गांव छोड़कर गए लोग अब वापस आकर खेती कर रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

पहलवानों का गांव आज सबसे अमीर बना

हिवरे बाजार गांव के सरपंच पोपट राव पवार ने गांव की तकदीर बदलने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। 1970 के दशक में हिंद केसरी पहलवानों के लिए पहचाना जाने वाला गांव आज खुद रुपरेखा बनाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

मच्‍छर ढूंढने पर इनाम

हिवरे बाजार गांव में एक भी मच्छर नहीं मिलता है। सरपंच पोपट राव का कहना है कि यहां मच्छर ढूंढने वाले को 400 रुपए इनाम दिया जाता है। गांव की तस्वीर बदलने में 1 NGO ने भी मदद की है।

Image credits: Pexel
Hindi

पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 'मन की बात' में हिवरे बाजार गांव की तारीफ कर चुके हैं। 24 अप्रैल 2020 को उन्होंने कहा था कि पानी का मूल्य वही जानते हैं, जिन्होंने इसकी कमी झेली है।'

Image Credits: social media