Hindi

कंस्‍ट्रक्‍शन होम लोन लेकर घर बनाना आफत या राहत? समझें फंडा

Hindi

घर बनवाने के लिए कौन सा लोन

आजकल बड़े शहरों में प्‍लॉट लेकर घर बनवाने का ट्रेंट चल रहा है। फ्लैट खरीदने के लिए होम लोन आसान होता है लेकिन अपनी जमीन पर घर बनवाने के लिए कंस्‍ट्रक्‍शन होम लोन पाना थोड़ा मुश्किल

Image credits: Freepik
Hindi

कंस्‍ट्रक्‍शन होम लोन और होम लोन में अंतर

कंस्‍ट्रक्‍शन होम लोन फ्लैट या रेडी टू मूव होम लोन से अलग है। इसमें रकम, ब्याज दर, नियम, EMI में अंतर होता है। होम लोन का पैसा बिल्‍डर, कंस्‍ट्रक्‍शन का पैसा ग्राहक को मिलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कंस्‍ट्रक्‍शन होम लोन के लिए दस्तावेज

जिस जमीन पर मकान बनाने जा रहे, उसकी रजिस्ट्री आपके नाम होनी चाहिए। जमीन के पेपर, जमीन विवादित या उस पर कोई बकाया नहीं है इसका सर्टिफिकेट देने के बाद ही बैंक लोन देते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कंस्‍ट्रक्‍शन होम लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

जमीन के कागजात के अलावा केवाईसी और इनकम प्रूफ, मकान का प्‍लान और लेआउट, लोकल अथॉरिटी से अप्रूवल, पूरा खर्च, आर्किटेक्‍ट इंजीनियर से सर्टिफाई डॉक्यूमेंट्स बैंक को देने होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्या एकमुश्त मिलता है कंस्‍ट्रक्‍शन होम लोन

दस्‍तावेज सही होने के बाद बैंक प्‍लॉट का निरीक्षण करता है, इसके बाद लोन अप्रूव होता है। इसका पूरा पैसा एक साथ नहीं मिलता है। कंस्‍ट्रक्‍शन पूरा होने के साथ बैंक पैसा देते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कब मिलता है कंस्‍ट्रक्‍शन होम लोन

जब तक आपकी जमीन पर मकान बनना शुरू नहीं होता, बैंक पैसा नहीं देता है। कंस्‍ट्रक्‍शन शुरू होते ही बैंक कर्मचारी भेजकर प्रमाणित कराएगा, फिर फोटो और सर्टिफिकेट के बाद लोन का पैसा आएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

कंस्‍ट्रक्‍शन होम लोन का ब्याज

कंस्‍ट्रक्‍शन लोन के लिए अमूमन होम लोन जितना ही टेन्‍योर मिलता है। LIC होम फाइनेंस में 9.10% ब्‍याज पर 30 साल तक, HDFC बैंक 9% की शुरुआती ब्याज दर पर 30 साल तक लोने देता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कंस्‍ट्रक्‍शन होम लोन का टोटल अमाउंट

कंस्‍ट्रक्‍शन होम लोन प्रॉपर्टी की वैल्‍यू के हिसाब से मिलता है। मतलब जिस जमीन पर मकान बनाने जा रहे, उसकी कीमत का 80-90% लोन मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

कंस्‍ट्रक्‍शन होम लोन की EMI

कंस्‍ट्रक्‍शन होम लोन की ईएमआई आपकी सैलरी का 40-45 परसेंट ही होना चाहिए। इससे ज्‍यादा की ईएमआई बैंक एक्सेप्ट नहीं करते हैं। वहीं, लोन लेने से पहले अपना सिबिल स्कोर भी अच्छा रखें।

Image Credits: Freepik