Business News

बहू Aishwarya से भी सुंदर दिखने लगी अमिताभ की पोती,कहां दिखीं मां-बेटी

Image credits: Instagram

अनंत अंबानी-राधिका की प्री-वेडिंग में दिखीं ऐश्वर्या-आराध्या

ऐश्वर्या राय हाल ही में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में बेटी आराध्या के साथ नजर आईं। इस दौरान सभी की नजरें ऐश्वर्या से ज्यादा आराध्या पर टिकी रहीं।

Image credits: instagram

पिंक एंड व्हाइट ड्रेस में मां ऐश्वर्या से भी खूबसूरत लगीं आराध्या

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में आराध्या बच्चन मां ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। आराध्या पिंक एंड व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आईं।

Image credits: instagram

डिफरेंट दिखी आराध्या बच्चन की हेयरस्टाइल

इस दौरान आराध्या बच्चन की हेयरस्टाइल डिफरेंट थी। आराध्या की लेटेस्ट लुक को देखकर हर कोई हैरान हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

Image credits: instagram

लोग बोले- ऐश्वर्या राय की कार्बन कॉपी हैं आराध्या

एक यूजर ने लिखा- आराध्या अब अपनी मां से भी ज्यादा सुंदर दिखने लगी हैं। वहीं एक शख्स ने कहा- आराध्या मम्मी ऐश्वर्या राय की कार्बन कॉपी हैं।

Image credits: instagram

एक शख्स बोला- यंग ऐश्वर्या की तरह ग्रो कर रहीं आराध्या

एक शख्स ने कहा- अनारकली सूट और मिडिल पार्टिशंड हेयरस्टाइल में आराध्या बला की खूबसूरत लग रही हैं। वो यंग ऐश्वर्या राय की तरह ग्रो कर रही हैं।

Image credits: instagram

एक शख्स ने आराध्या की स्माइल को ऐश-कोडेड बताया

एक यूजर ने कहा- आराध्या की स्माइल और हंसी कहीं न कहीं ऐश-कोडेड है। आराध्या का लुक सुपर क्यूट है और उनके नए हेयरस्टाइल के तो कहने ही क्या?

Image credits: instagram

एनुअल-डे इवेंट में दिखा था आराध्या का डिफरेंट हेयरस्टाइल

बता दें कि इससे पहले दिसंबर, 2023 में आराध्या बच्चन अपने स्कूल के एनुअल-डे इवेंट में नजर आई थीं। इस दौरान भी उनका हेयरस्टाइल काफी सुर्खियों में रहा था।

Image credits: instagram

ब्लैक कलर के लॉन्ग कोट में दिखी थीं आराध्या बच्चन

इस तस्वीर में आराध्या ब्लैक कलर के लॉन्ग कोट में दिखी थीं। उन्होंने अपने बालों का हाई बन बना रखा था। इस लुक में आराध्या बेहद सुंदर लग रही थीं।

Image credits: instagram