मुकेश और नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत की प्री-वेडिंग में जमकर पैसा खर्च किया। कहा जा रहा है कि इस हाई-प्रोफाइल इवेंट में करीब 1000 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है। फोर्ब्स के रियलटाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर शख्स हैं।
फोर्ब्स के रियलटाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 117.8 अरब डॉलर है। वे गूगल के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन से भी ज्यादा अमीर हैं।
मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत की प्री-वेडिंग में इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना को बुलाया। कहा जा रहा है कि रिहाना को इसके बदले 70 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
इसके अलावा देश-विदेश से तमाम मेहमानों को बुलाने, उनके रुकने और खाने-पीने का खर्च भी अंबानी ने उठाया। जामनगर एयरपोर्ट पर 3 दिन में 350 से ज्यादा विमानों ने लैंडिंग-टेकऑफ किया।
प्री-वेडिंग में आने वाले मेहमानों के लिए अंबानी के 8-10 चार्टर्ड प्लेन के अलावा कई विदेशी एयरक्राफ्ट भी किराए पर लिए गए थे। ये लगातार मेहमानों को जामनगर पहुंचाते रहे।
अंबानी के इस जलसे में बॉलीवुड तो उमड़ा ही, लेकिन विदेशों से भी कई हाई-प्रोफाइल सेलेब्रिटी पहुंचे। इनमें एंटरटेनमेंट, बिजनेस, स्पोर्ट्स, आर्ट एंड कल्चर फील्ड की हस्तियां शामिल थीं।
रिहाना के अलावा अंबानी के उत्सव में फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और इवांका ट्रम्प जैसी हस्तियों ने शिरकत की।
इसके अलावा अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी, एलएन मित्तल, अजय पीरामल भी शामिल हुए।