Hindi

Anant की प्री-वेडिंग में रणवीर की वो बात सुन शर्म से लाल हो गईं दीपिका

Hindi

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में दीपिका-रणवीर

दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह के साथ अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में पहुंचीं। सितारों से भरी इस प्री-वेडिंग में दीपिका-रणवीर ने भी परफॉर्म किया।

Image credits: Instagram
Hindi

रणवीर ने मारे खुशी के कहा कुछ ऐसा कि शरमा गईं दीपिका

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में रणवीर ने मारे खुशी के कुछ ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर दीपिका शर्म के मारे लाल हो गईं।

Image credits: Instagram
Hindi

रणवीर बोले- इनकी शादी हो रही, मेरा बच्चा हो रहा है

रणवीर सिंह ने कहा- अनंत अंबानी को उनके सपनों की लड़की मिल गई है। इसके बाद उन्होंने कहा- अनंत-राधिका की शादी हो रही है, मेरा बच्चा हो रहा है। मतलब क्या ही हो रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रणवीर की बात सुन शर्म से लाल हो गईं दीपिका पादुकोण

रणवीर ने दीपिका के मजे लेते हुए कहा कि वो उनसे पिछले जन्म से प्यार करते हैं। रणवीर ने दीपिका से उनके ग्लो की वजह भी पूछी। इस दौरान दीपिका शर्म से लाल हो गईं।

Image credits: Instagram
Hindi

दीपिका-रणवीर ने 'गल्ला गुडियां' पर किया परफॉर्म

शरमाती दीपिका को रणवीर सिंह ने डांस करने के लिए स्टेज पर बुलाया। इसके बाद कपल ने फिल्म 'दिल धड़कने दो' के गाने 'गल्ला गुडियां' पर परफॉर्म किया।

Image credits: Instagram
Hindi

सब्यसाची के लहंगे में दिखीं दीपिका पादुकोण

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग के दूसरे दिन दीपिका पादुकोण ने डिजाइनर सब्यसाची का लहंगा कैरी किया। उन्होंने इसे फुल-स्लीव गोल्डन ब्लाउज और ऑर्गेंजा दुपट्टे से पेयर किया।

Image credits: Social media
Hindi

ब्लू प्रिंट वाली ब्लैक शेरवानी में हैंडसम लगे रणवाीर सिंह

दीपिका पादुकोण ने अपने लुक को हैवी ज्वेलरी और मेकअप से कम्प्लीट किया। वहीं, रणवीर सिंह ब्लू प्रिंट वाली ब्लैक शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे।

Image credits: Social media
Hindi

सितंबर, 2024 में मां बनेंगी दीपिका पादुकोण

बता दें कि दीपिका-रणवीर ने 29 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक ज्वॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए अपने पेरेंट्स बनने की खुशखबरी दी। कपल ने बताया कि उनका बेबी सितंबर में पैदा होगा।

Image credits: Social media

रेड हॉट लहंगे में बला की खूबसूरत लगीं ईशा अंबानी, देखें PHOTO

ईशा को गोद में उठा नाचे अंबानी के दामाद, तालियां बजाते रहे राधिका-अनंत

PM Modi के बारे में क्या सोचते हैं Anant Ambani,धर्म को लेकर है ये सोच

Personal Loan : जानें किस इंटरेस्ट रेट पर लेना चाहिए पर्सनल लोन