Personal Loan : जानें किस इंटरेस्ट रेट पर लेना चाहिए पर्सनल लोन
Business News Mar 03 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
पर्सनल लोन क्यों बेहतर ऑप्शन
जब भी अचानक से पैसों की जरूरत पड़ती है तब पर्सनल लोन सबसे बेहतर ऑप्शन बन जाता है, क्योंकि यह जल्दी और आसानी से मिल जाता है।
Image credits: Freepik
Hindi
पर्सनल लोन का ब्याज क्यों ज्यादा
पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन होता है, इसलिए बैंक इस पर ज्यादा ब्याज वसूला करते हैं। कई बैंक तो इस लोन पर 24% तक सालाना ब्याज लेते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
किस इंटरेस्ट रेट पर लेना चाहिए पर्सनल लोन
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार, पर्सनल लोन फ्लैट इंटरेस्ट रेट की बजाय रिड्यूसिंग इंटरेस्ट रेट पर लेना चाहिए। इस रेट पर पर्सनल लोन लेने से कम ब्याज देना पड़ता है।
Image credits: Getty
Hindi
फ्लैट इंटरेस्ट रेट क्यों घाटे का सौदा
मान लीजिए आप किसी बैंक से 3 साल के लिए 5 लाख रुपए का पर्सनल लोन 12% के फ्लैट इंटरेस्ट रेट पर ले रहें हैं तो आपका ब्याज 1.80 लाख रुपए होगा, वहीं मंथली EMI 18,889 रुपए।
Image credits: Getty
Hindi
रिड्यूसिंग इंटरेस्ट रेट में क्यों है फायदा
अगर इतना ही लोन, इतनी ही ब्याज दर पर इतने ही समय के लिए रिड्यूसिंग इंटरेस्ट रेट पर लिया जाए तो 97,858 रुपए का ब्याज चुकाना होगा। 82,142 रुपए की बचत होगी। EMI 16,607 रुपए होगी।
Image credits: Getty
Hindi
फ्लैट इंटरेस्ट रेट vs रिड्यूसिंग इंटरेस्ट रेट
बैंक से फ्लैट इंटरेस्ट रेट पर लोन लेने का मतलब तय रेट पर ब्याज को फिक्स करना। इससे पूरा लोन एक ही ब्याज पर चुकाना होता है। वहीं, रिड्यूजिंग इंटरेस्ट रेट का मतलब ब्याज दर में बदलाव।
Image credits: Getty
Hindi
सस्ता पर्सनल लोन पाने के लिए क्या करें
क्रेडिट स्कोर 750 या ज्यादा रखें। पर्सनल लोन लेने हमेशा सैलरी अकाउंट का ही इस्तेमाल करें, अलग-अलग बैंकों की तुलना करके पर्सनल लोन लें। बैंक ऐसी कंडीशन में लोन कम ब्याज पर देते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
नोट- पर्सनल लोन लेने से पहले एक्सपर्ट्स और बैंक से पूरी जानकारी लें।