Hindi

PHOTOS : 640 करोड़ के इस बंगले में रहेंगे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट?

Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की पार्टी

मुकेश अंबानी के अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग फंक्शन का रंग पूरी अंबानी फैमिली पर चढ़ा है। 3 मार्च यानी आज इस सेरेमनी का लास्ट डे है। कई VVIP इसमें शामिल हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे अनंत को दिया गिफ्ट

अनंत अंबानी मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे हैं। प्री-वेडिंग से पहले ही रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन ने 2022 में अपने लाडले अनंत के लिए दुबई का सबसे महंगा विला खरीदा था।

Image credits: Facebook
Hindi

अंबानी के दुबई वाले विला की कीमत

दुबई में मुकेश अंबानी ने अनंत अंबानी को जो आलीशान रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी गिफ्ट में दिया है, उसकी कीमत तब 640 करोड़ रुपए थी। इस विला को मुकेश अंबानी ने अनंत के लिए ही लिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

दुबई में कहां हैं अंबानी का विला

दुबई में अनंत अंबानी के इस विला के पास ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और शाहरुख खान का विला भी है। यह विला बीच-साइड पाम-शेप्ड (Artificial Island) के नॉर्थन पार्ट में है।

Image credits: Facebook
Hindi

अनंत अंबानी के दुबई वाले विला में सुविधाएं

बंगला बेहद आलीशान है। इसमें 10 बेडरूम, स्पा, इनडोर-आउटडोर स्विमिंग पुल के साथ कई लग्जरी सुविधाएं हैं। कहा जा रहा कि शादी बाद अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट यहां अपना वक्त बिता सकते हैं

Image credits: Facebook
Hindi

आकाश अंबानी को भी आलीशान बंगला गिफ्ट

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 79 मिलियन डॉलर में ब्रिटेन में जॉर्जियाई-एरा का एक मेंशन लिया था, जिसे बड़े बेटे आकाश अंबानी को गिफ्ट किया है।

Image credits: Instagram

अंबानी की Party ने बदली जामनगर की तस्वीर, इस मामले में बना Delhi

महाशिवरात्रि से पहले सोने में जबरदस्त उछाल, जानिए आज का गोल्ड रेट

बहू राधिका संग दिखी सास-ससुर की क्लोज बॉन्डिंग, दूसरे दिन की PHOTOS

मामा की शादी में यूं दिखे Isha Ambani के बच्चे, गोद में लेकर दिए पोज