PHOTOS : 640 करोड़ के इस बंगले में रहेंगे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट?
Business News Mar 03 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Facebook
Hindi
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की पार्टी
मुकेश अंबानी के अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग फंक्शन का रंग पूरी अंबानी फैमिली पर चढ़ा है। 3 मार्च यानी आज इस सेरेमनी का लास्ट डे है। कई VVIP इसमें शामिल हुए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे अनंत को दिया गिफ्ट
अनंत अंबानी मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे हैं। प्री-वेडिंग से पहले ही रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन ने 2022 में अपने लाडले अनंत के लिए दुबई का सबसे महंगा विला खरीदा था।
Image credits: Facebook
Hindi
अंबानी के दुबई वाले विला की कीमत
दुबई में मुकेश अंबानी ने अनंत अंबानी को जो आलीशान रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी गिफ्ट में दिया है, उसकी कीमत तब 640 करोड़ रुपए थी। इस विला को मुकेश अंबानी ने अनंत के लिए ही लिया था।
Image credits: Facebook
Hindi
दुबई में कहां हैं अंबानी का विला
दुबई में अनंत अंबानी के इस विला के पास ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और शाहरुख खान का विला भी है। यह विला बीच-साइड पाम-शेप्ड (Artificial Island) के नॉर्थन पार्ट में है।
Image credits: Facebook
Hindi
अनंत अंबानी के दुबई वाले विला में सुविधाएं
बंगला बेहद आलीशान है। इसमें 10 बेडरूम, स्पा, इनडोर-आउटडोर स्विमिंग पुल के साथ कई लग्जरी सुविधाएं हैं। कहा जा रहा कि शादी बाद अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट यहां अपना वक्त बिता सकते हैं
Image credits: Facebook
Hindi
आकाश अंबानी को भी आलीशान बंगला गिफ्ट
रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 79 मिलियन डॉलर में ब्रिटेन में जॉर्जियाई-एरा का एक मेंशन लिया था, जिसे बड़े बेटे आकाश अंबानी को गिफ्ट किया है।