Business News

अंबानी की Party ने बदली जामनगर की तस्वीर, इस मामले में बना Delhi

Image credits: instagram

अनंत अंबानी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन ने बदली तस्वीर

गुजरात का 5वां सबसे बड़ा शहर जामनगर इन दिनों जगमग है। यहां दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी है। यहां अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग से नजारा बदला हुआ है।

Image credits: Instagram

जामनगर में कहां ठहरे हैं अंबानी के VVIP गेस्ट

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में आए सभी गेस्ट जामनगर के पेट्रोकेमिकल परिसर में ठहरे हुए हैं। उनके लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

Image credits: Wikipedia

जगमग हुआ जामनगर

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी से रिलायंस इंडस्ट्रीज का यह शांत टाउनशिप इंटरनेशनल और VVIP गेस्ट को लाने-ले जाने वाले जेट फ्लाइट्स से गुलजार हो गया है।

Image credits: instagram

अनंत अंबानी की पार्टी में 400 फ्लाइट्स

एयरफोर्स बेस में एक सिविल इन्क्लेव ही एयरपोर्ट बना है, जहां पार्किंग की कोई जगह ही नहीं बची है। 1 मार्च से 4 मार्च तक जामनगर एयरपोर्ट करीब 400 चार्टर विानों को मैनेज कर रहा है।

Image credits: Facebook

जामनगर में पहली बार ऐसा नजारा

अंबानी के कई गेस्ट अपने प्राइवेट जेट से जामनगर पहुंचे हैं। जिससे एयरपोर्ट मैनेजमेंट में परेशानी आ रही है। पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में जामनगर में इतनी फ्लाइट्स पहुंची हैं।

Image credits: Facebook

दिल्ली जैसा हुआ जामनगर का एयर ट्रैफिक

कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है, जामनगर में एक साथ इतनी फ्लाइट्स आने से यहां का एयर ट्रैपिक दिल्ली एयरपोर्ट के जैसा हो गया है। यही कारण है कि जामनगर को इस मामले में दिल्ली कहा जा रहा है।

Image credits: Facebook

जामनगर एयरपोर्ट पर किस तरह हो रहा मैनेज

एयरपोर्ट डायरेक्टर धनंजय कुमार सिंह ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, जामनगर एयपोर्ट में पार्किंग जगह न होने से चार्टर विमानों को राजकोट, पोरबंदर, अहमदाबाद, मुंबई में पार्क किया जा रहा

Image credits: Freepik