Hindi

Monday से कमाई का मौका ! एक साथ आ रहे 8 IPO, जानें पूरी ABCD

Hindi

1. RK Swamy Ltd IPO

आरके स्‍वामी लिमिटेड आईपीओ 4 मार्च, 2024 को खुलेगा और 6 मार्च को बंद हो जाएगा। आईपीओ से कंपनी 423.56 करोड़ जुटाने पर प्लान कर रही है। इसका प्राइस बैंड 270-288 रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. VR Infraspace Ltd IPO

वीआर इंफ्रास्‍पेस लिमिटेड आईपीओ भी 4 मार्च को खुलेगा और 6 मार्च तक रहेगा। इसका प्राइस बैंड 85 रुपए है। कंपनी का प्लान इस आईपीओ से 20.40 करोड़ रुपए जुटाना है।

Image credits: Getty
Hindi

3. JG Chemicals Ltd IPO

जेजी केमिकल्‍स लिमिटेड आईपीओ 5 मार्च को खुलेगा और 7 मार्च को बंद हो जाएगा। कंपनी 251.19 करोड़ जुटाने के लक्ष्य पर काम कर रही है। इसकी प्राइस बैंड 210 से 220 रु. तय है।

Image credits: freepik
Hindi

4. Sona Machinery Ltd IPO

सोना मशीनरी लिमिटेड आईपीओ 5 मार्च को ओपन होगा और 7 मार्च तक इसमें पैसा लगा सकते हैं। इसका इश्यू साइज 51.82 करोड़ है। प्राइस बैंड 270 से लेकर 288 रुपए तक तय है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Gopal Snacks Ltd

गोपाल स्‍नैक्‍स लिमिटेड आईपीओ 6 मार्च को खुलेगा और 11 मार्च को बंद होगा। इसके जरिए कंपनी का लक्ष्य 650 करोड़ रुपए जुटाना है। इसका प्राइस बैंड 381 से 401 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

6. Shree Karni Fabcom Ltd

श्री करणी फेबकॉम का आईपीओ 6 मार्च को ओपन होगा और 11 मार् को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ का साइज 42.49 करोड़ रुपए है और प्राइस बैंड 220 से 227 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

7. Koura Fine Diamond Jewelry Ltd

कौरा फाइन डायमंड ज्‍वैलरी लिमिटेड आईपीओ 6 मार्च को खुलेगा और 11 मार्च तक इसमें बोली लगेगी। इसके जिरए कंपनी 5.50 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसका प्राइस बैंड 55 रुपए तय है।

Image credits: freepik
Hindi

8. Pune e-Stock Broking Ltd IPO

पुणे ई-स्‍टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड आईपीओ में 7 मार्च से लेकर 12 मार्च तक पैसा लगा सकेंगे। 38.23 करोड़ रुपए कंपनी जुटाना चाहती है। इसका प्राइस बैंड 78-83 रुपए तय किया गया है।

Image credits: freepik
Hindi

नोट- किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

PHOTOS : 640 करोड़ के इस बंगले में रहेंगे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट?

अंबानी की Party ने बदली जामनगर की तस्वीर, इस मामले में बना Delhi

महाशिवरात्रि से पहले सोने में जबरदस्त उछाल, जानिए आज का गोल्ड रेट

बहू राधिका संग दिखी सास-ससुर की क्लोज बॉन्डिंग, दूसरे दिन की PHOTOS