Monday से कमाई का मौका ! एक साथ आ रहे 8 IPO, जानें पूरी ABCD
Business News Mar 03 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
1. RK Swamy Ltd IPO
आरके स्वामी लिमिटेड आईपीओ 4 मार्च, 2024 को खुलेगा और 6 मार्च को बंद हो जाएगा। आईपीओ से कंपनी 423.56 करोड़ जुटाने पर प्लान कर रही है। इसका प्राइस बैंड 270-288 रुपए है।
Image credits: Freepik
Hindi
2. VR Infraspace Ltd IPO
वीआर इंफ्रास्पेस लिमिटेड आईपीओ भी 4 मार्च को खुलेगा और 6 मार्च तक रहेगा। इसका प्राइस बैंड 85 रुपए है। कंपनी का प्लान इस आईपीओ से 20.40 करोड़ रुपए जुटाना है।
Image credits: Getty
Hindi
3. JG Chemicals Ltd IPO
जेजी केमिकल्स लिमिटेड आईपीओ 5 मार्च को खुलेगा और 7 मार्च को बंद हो जाएगा। कंपनी 251.19 करोड़ जुटाने के लक्ष्य पर काम कर रही है। इसकी प्राइस बैंड 210 से 220 रु. तय है।
Image credits: freepik
Hindi
4. Sona Machinery Ltd IPO
सोना मशीनरी लिमिटेड आईपीओ 5 मार्च को ओपन होगा और 7 मार्च तक इसमें पैसा लगा सकते हैं। इसका इश्यू साइज 51.82 करोड़ है। प्राइस बैंड 270 से लेकर 288 रुपए तक तय है।
Image credits: Freepik
Hindi
5. Gopal Snacks Ltd
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड आईपीओ 6 मार्च को खुलेगा और 11 मार्च को बंद होगा। इसके जरिए कंपनी का लक्ष्य 650 करोड़ रुपए जुटाना है। इसका प्राइस बैंड 381 से 401 रुपए है।
Image credits: freepik
Hindi
6. Shree Karni Fabcom Ltd
श्री करणी फेबकॉम का आईपीओ 6 मार्च को ओपन होगा और 11 मार् को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ का साइज 42.49 करोड़ रुपए है और प्राइस बैंड 220 से 227 रुपए है।
Image credits: freepik
Hindi
7. Koura Fine Diamond Jewelry Ltd
कौरा फाइन डायमंड ज्वैलरी लिमिटेड आईपीओ 6 मार्च को खुलेगा और 11 मार्च तक इसमें बोली लगेगी। इसके जिरए कंपनी 5.50 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसका प्राइस बैंड 55 रुपए तय है।
Image credits: freepik
Hindi
8. Pune e-Stock Broking Ltd IPO
पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड आईपीओ में 7 मार्च से लेकर 12 मार्च तक पैसा लगा सकेंगे। 38.23 करोड़ रुपए कंपनी जुटाना चाहती है। इसका प्राइस बैंड 78-83 रुपए तय किया गया है।
Image credits: freepik
Hindi
नोट- किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।