Hindi

रेड हॉट लहंगे में बला की खूबसूरत लगीं ईशा अंबानी, देखें PHOTO

Hindi

'हस्ताक्षर सेरेमनी' में रेड लहंगे में दिखीं ईशा अंबानी

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग के तीसरे दिन 'हस्ताक्षर सेरेमनी' हुई। इसमें ईशा अंबानी मनीष मल्होत्रा के रेड हॉट लहंगे में नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा के लहंगे में यूनीक स्लीव्ड ब्लाउज के साथ फिशटेल स्कर्ट

ईशा अंबानी के रेड लहंगे में फिशटेल स्कर्ट और एक यूनीक स्लीव्ड ब्लाउज के साथ सीक्विन्ड डिटेलिंग थी, जिसमें एक केप था।

Image credits: Instagram
Hindi

फर जैकेट ने ईशा अंबानी के लुक को बनाया और अट्रैक्टिव

इसके अलावा ईशा अंबानी के लुक को फर जैकेट और अट्रैक्टिव बना रहा था। ईशा ने अपने लुक को स्टेटमेंट एमरल्ड नेकपीस और मैचिंग इयररिंग्स के साथ कम्प्लीट किया।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्लैमरस लुक के लिए ईशा अंबानी ने लगाई रेड लिपस्टिक

सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने ईशा को ग्लैमरस लुक देने के लिए सॉफ्ट मस्कारा और रेड लिपस्टिक के यूज किया।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा अंबानी ने बनाया बालों का पोनीटेल

ईशा अंबानी ने अपने बालों का पोनीटेल बना रखा था, जो उनके लुक में चार-चांद लगा रहा था। इससे पहले भी ईशा अंबानी डिफरेंट लुक में बेहद खूबसूरत लगीं।

Image credits: Instagram
Hindi

एमरल्ड नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स में और खूबसूरत लगीं ईशा अंबानी

ईशा अंबानी का एमरल्ड नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे थे। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्टार नाइट में ईशा अंबानी ने पति आनंद पीरामल संग किया डांस

इससे पहले स्टार नाइट में ईशा अंबानी ने पति आनंद पीरामल संग परफॉर्म किया। आनंद ने ईशा को गोद में उठा जमकर डांस किया।

Image credits: Instagram

ईशा को गोद में उठा नाचे अंबानी के दामाद, तालियां बजाते रहे राधिका-अनंत

PM Modi के बारे में क्या सोचते हैं Anant Ambani,धर्म को लेकर है ये सोच

Personal Loan : जानें किस इंटरेस्ट रेट पर लेना चाहिए पर्सनल लोन

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में चला 'काला जादू', देखें PHOTOS