Hindi

Upcoming IPO: बंपर कमाई के लिए तैयार रखें पैसा,खुलने जा रहे ये 7 आईपीओ

Hindi

1- आरके स्वामी लिमिटेड (RK Swamy Ltd IPO)

ये आईपीओ 4 मार्च से 6 मार्च के बीच ओपन रहेगा। आईपीओ के लिए कंपनी ने 270 से 288 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

Image credits: freepik
Hindi

2- वीआर इन्फ्रास्पेस (VR Infraspace)

ये आईपीओ भी 4 से 6 मार्च के बीच खुला रहेगा। कंपनी ने इसके प्रति शेयर की कीमत 85 रुपये तय की है। शेयरों की लिस्टिंग 12 मार्च को NSE SME पर होगी।

Image credits: freepik
Hindi

3- जेजी केमिकल्स (JG Chemicals Limited IPO)

ये आईपीओ 5 से 7 मार्च के बीच ओपन होगा। कंपनी ने इसके एक शेयर का प्राइस बैंड 210 से 221 रुपए रखा है। इसका लॉट साइज 67 शेयर का है।

Image credits: freepik
Hindi

4- सोना मशीनरी (Sona Machinery Limited IPO)

ये आईपीओ भी 5 से 7 मार्च के बीच ओपन रहेगा। कंपनी ने इसके एक शेयर का प्राइस बैंड 136 से 143 रुपए रखा है। इसका लॉट साइज 1000 शेयर का है।

Image credits: freepik
Hindi

5- गोपाल स्नैक्स (Gopal Snacks Limited IPO)

ये आईपीओ 6 मार्च से 11 मार्च के बीच खुलेगा। कंपनी ने एक शेयर का प्राइस बैंड 381 से 401 रुपए के बीच रखा है। इसका लॉट साइज 37 शेयरों का है।

Image credits: freepik
Hindi

6- कौरा फाइन डायमंड ज्वैलरी (Koura Fine Diamond Jewelry IPO)

ये आईपीओ 6 मार्च से 11 मार्च के बीच खुलेगा। कंपनी ने इसके एक शेयर की कीमत 55 रुपए तय की है। इस आईपीओ का लॉट साइज 2000 शेयरों का है।

Image credits: freepik
Hindi

7- पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ (Pune E-Stock Broking Limited IPO)

ये आईपीओ 7 से 12 मार्च के बीच ओपन रहेगा। इसके एक शेयर का प्राइस 78 से 83 रुपए के बीच है। वहीं लॉट साइज 1600 शेयरों का है।

Image credits: freepik

नीता अंबानी ने पहना इतना महंगा हार, कीमत में आ जाएंगी 5000 CAR

Anant की प्री-वेडिंग में रणवीर की वो बात सुन शर्म से लाल हो गईं दीपिका

रेड हॉट लहंगे में बला की खूबसूरत लगीं ईशा अंबानी, देखें PHOTO

ईशा को गोद में उठा नाचे अंबानी के दामाद, तालियां बजाते रहे राधिका-अनंत