Hindi

मुकेश अंबानी की तरह जियो जिंदगी, दौलत-शोहरत सब मिलेगा !

Hindi

खुद के लिए सिर्फ 1 घंटे निकालें

रिलायंस का कारोबार संभालने वाले मुकेश अंबानी फिटनेस से समझौता नहीं करते हैं। बिजी शेड्यूल से वक्त निकालते हैं। उनका कहना है कि 24 घंटे में से कम से कम 1 घंटा खुद का होना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

घर का खाना, अल्कोहल से दूरी

मुकेश अंबानी घर का खाना ही पसंद करते हैं। उन्हें साउथ इंडियन फूड्स पसंद है। वे हरी सब्जियां खाते हैं। जंक फूड और अल्कोहल से दूर ही रहते हैं। उनकी रुटीन में हेल्दी हैबिट्स शामिल है।

Image credits: Getty
Hindi

संयमित और अनुशासित जीवन

लोग कामकाज के चक्कर में रुटीन को स्किप करते हैं लेकिन मुकेश अंबानी ऐसा नहीं करते हैं। वह बेहद संयमित हैं। कामकाज, फैमली को टाइम और बाकी दिनचर्या को अनुशासन में रहकर मैनेज करते हैं।

Image credits: mukesh ambani fan page instagram
Hindi

पॉजिटिव सोच से काम करना

मुकेश अंबानी कहते हैं कि किसी भी काम में सफलता तभी मिलेगी, जब उसे लेकर आपकी सोच पॉजिटिव होगी। निगेटिव बातों पर ध्यान देने के बजाय दूरी बनाएं, पॉजिटिव लाइफ जिएं।

Image credits: Getty
Hindi

हटकर सोचें

मुकेश अंबानी की सबसे बड़ी खूबी है कि वे दूसरों से हमेशा हटकर सोचते हैं। अगर आप भी कामयाब होना चाहते हैं तो अंबानी के इस मंत्र को अपनाएं और बड़ा करने के लिए अलग तरह से सोचें।

Image credits: Social media
Hindi

लक्ष्य निर्धारित करें

मुकेश अंबानी कहते हैं कि सबसे पहले अपना लक्ष्य बनाएं और फिर उस पर काम करते जाएं। अगर हर परिस्थिति में आप अपने काम को ईमानदारी से करते रहे तो सफलता मिलनी भी तय है।

Image credits: Getty
Hindi

लक्ष्य से ध्यान न हटाएं

जीवन में परेशानियां आती हैं लेकिन लक्ष्य से ध्यान न हटाएं, उस पर डटे रहें। मुकेश अंबानी की कामयाबी का राज भी यही है। उन्होंने शुरू में ही तय कर लिया था कि उन्हें क्या करना है।

Image credits: Social media
Hindi

बड़ों की बात को न करें अनसुना

कामयाब बनना है तो बड़ों का सम्मान करना सीखें। मुकेश अंबानी कभी भी अपने से बड़ों की बात अनसुना नहीं करते हैं। कई बार इंटरव्यू में उन्होंने अपने पिता से सीखी बातों का जिक्र किया है।

Image credits: social media

Anant Ambani vs Radhika Merchant : जानें किसके पास कितना पैसा?

अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में आने वाले किस मेहमान के पास कितना पैसा

सुबह कितने बजे उठते हैं Head of the Ambani Family, कैसा है डेली रुटीन

अनंत अंबानी को इतना पॉकेट मनी देते थे मम्मी-पापा, जानकर चौंक जाएंगे