एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग 1 से 3 मार्च तक जामनगर में हो रही है। इसमें देश-विदेश के बिजनेसमैन, मनोरंजन और खेल हस्तियां आ रही हैं।
इस सेलिब्रेशन में बिल गेट्स, मार्क जकरबर्ग और कार्लोस स्लिम जैसे दुनिया के कई अमीर और टॉप कंपनियों के CEO शामिल हो रहे हैं। इन टॉप रईसों की कुल नेटवर्थ 600 अरब डॉलर से ज्यादा है।
फेसबुक के फाउंडर और दुनिया के चौथे सबसे अमीर मार्क जुकरबर्ग भी अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में शामिल हो रहे हैं, उनकी नेटवर्थ 174 अरब डॉलर है।
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स भी पहुंच रहे हैं, वे दुनिया के 5वें सबसे अमीर हैं और उनकी कुल संपत्ति 149 अरब डॉलर है।
इस प्री-वेडिंग में दुनिया के टॉप अमीरों में से एक और मेक्सिको के कार्लोस स्लिम भी पहुंच रहे हैं, उनकी कुल नेटवर्थ 104 अरब डॉलर है। साउथ कोरिय से सैमसंग चेयरमैन जे ली भी आ सकते हैं।
अंबानी परिवार के इस प्रोग्राम में शामिल होने गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, गोदरेज परिवार, नंदल निलेकणी, संजीव गोयनका और दिलीप सांघवी जैसे दिग्गज बिजनेसमैन आ सकते हैं।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार, एशिया के दूसरे अमीर गौतम अडानी की नेटवर्थ 103 अरब डॉलर, दिलीप सांघवी 25.8 अरब डॉलर, कुमार मंगलम बिड़ला की 18.1 अरब डॉलर है।
ब्लैकरॉक के CEO लैरी फिंक, ब्लैकस्टोन के चेयरमैन स्टीफन स्वार्जमैन, डिज्नी के CEO बॉब इग्नर, एडॉब के शांतनु नारायण, गूगल प्रेसिडेंट डोनाल्ड हैरिसन जैसे दिग्गज सीईओ को बुलाया गया है
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में शामिल होने वाली खेल जगत की हस्तियों में रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ 1250 करोड़, धोनी की 1040 करोड़ और रोहित शर्मा की 216 करोड़ है।
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में आने वाले स्टार्स में रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान की नेटवर्थ 6300 करोड़, अमिताभ बच्चन की 3,190 करोड़, सलमान खान की 2,912 करोड़ रुपए है।