अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट कहां मनाएंगे हनीमून, कितना करेंगे खर्च?
Business News Mar 02 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:instagram
Hindi
अंबानी फैमिली में ग्रैंड सेलिब्रेशन
गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है। इसमें पूरी अंबानी फैमिली एंजॉय करते हुए नजर आ रही है। शादी इसी साल जुलाई में होने वाली है।
Image credits: Instagram
Hindi
अंबानी फैमिली के सेलिब्रेशन में VVIP
अंबानी फैमिली के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में देश-दुनिया से तमाम VVIP पहुंचे हैं। सभी के लिए खास तरह के इंतजाम किए गए हैं। हर किसी के खाने से लेकर रहने तक का स्पेशल अरेंजमेंट है।
Image credits: Instagram
Hindi
शादी बाद कहां जाती है अंबानी फैमिली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी बाद अंबानी फैमिली कम से कम 15 दिन के लिए प्राइवेट जेट से अफ्रीका की हसीन वादियों का लुत्फ उठाती हैं। वहीं, अपना समय क्वालिटी टाइम स्पेंड करती है।
Image credits: Social media
Hindi
आइलैंड पर करते हैं एंजॉय
अंबानी फैमिली आइलैंड भी जाया करती है। उनके पास इतना पैसा है कि पूरा का पूरा आइलैंड ही बुक करवा सकते हैं। ऐसे में हर छुट्टियां या हनीमून वे यहीं एंजॉय करते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सेशेल्स में सेलिब्रेशन
यह दुनिया के सबसे महंगे डेस्टिनेशन में से एक है। यहां हेलिकॉप्टर से ही जाया जाता है। यहां जाने का एक दिन का खर्च 3 लाख आता है। कहते हैं अंबानी फैमिली यहां अक्सर आया करती है।
Image credits: social media
Hindi
बोरा-बोरा में क्वालिटी टाइम
यह दुनिया के सबसे महंगे आइलैंड में आता है। यह जगह रोमांस के लिए खूब फेमस है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी फैमिली यहां आती है और प्रकृति के बीच वक्त बिताया करती है।
Image credits: social media
Hindi
ब्रिटिश वर्जिन अंबानी फैमिली की फेवरेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी फैमिली ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड पर जाना भी पसंद करती है। जहां एक दिन का पूरा खर्च 35 लाख आता है। अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट भी शादी के बाद यहां आ सकते हैं