Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट कहां मनाएंगे हनीमून, कितना करेंगे खर्च?

Hindi

अंबानी फैमिली में ग्रैंड सेलिब्रेशन

गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है। इसमें पूरी अंबानी फैमिली एंजॉय करते हुए नजर आ रही है। शादी इसी साल जुलाई में होने वाली है।

Image credits: Instagram
Hindi

अंबानी फैमिली के सेलिब्रेशन में VVIP

अंबानी फैमिली के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में देश-दुनिया से तमाम VVIP पहुंचे हैं। सभी के लिए खास तरह के इंतजाम किए गए हैं। हर किसी के खाने से लेकर रहने तक का स्पेशल अरेंजमेंट है।

Image credits: Instagram
Hindi

शादी बाद कहां जाती है अंबानी फैमिली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी बाद अंबानी फैमिली कम से कम 15 दिन के लिए प्राइवेट जेट से अफ्रीका की हसीन वादियों का लुत्फ उठाती हैं। वहीं, अपना समय क्वालिटी टाइम स्पेंड करती है।

Image credits: Social media
Hindi

आइलैंड पर करते हैं एंजॉय

अंबानी फैमिली आइलैंड भी जाया करती है। उनके पास इतना पैसा है कि पूरा का पूरा आइलैंड ही बुक करवा सकते हैं। ऐसे में हर छुट्टियां या हनीमून वे यहीं एंजॉय करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सेशेल्स में सेलिब्रेशन

यह दुनिया के सबसे महंगे डेस्टिनेशन में से एक है। यहां हेलिकॉप्टर से ही जाया जाता है। यहां जाने का एक दिन का खर्च 3 लाख आता है। कहते हैं अंबानी फैमिली यहां अक्सर आया करती है।

Image credits: social media
Hindi

बोरा-बोरा में क्वालिटी टाइम

यह दुनिया के सबसे महंगे आइलैंड में आता है। यह जगह रोमांस के लिए खूब फेमस है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी फैमिली यहां आती है और प्रकृति के बीच वक्त बिताया करती है।

Image credits: social media
Hindi

ब्रिटिश वर्जिन अंबानी फैमिली की फेवरेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी फैमिली ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड पर जाना भी पसंद करती है। जहां एक दिन का पूरा खर्च 35 लाख आता है। अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट भी शादी के बाद यहां आ सकते हैं

Image credits: Instagram

सोना 63 हजार पार, जानिए 2 मार्च को आपके शहर में Gold का ताजा रेट

Sunday को क्या करती है Ambani Family, जानें कैसा रहता है Weekend

अनंत की प्री-वेडिंग में Ambani फैमिली का फर्स्ट लुक, देखें PHOTOS

भाई की प्री-वेडिंग में सबसे अलग दिखीं Isha Ambani, नहीं हटेगी नजर