भाई की प्री-वेडिंग में सबसे अलग दिखीं Isha Ambani, नहीं हटेगी नजर
Business News Mar 01 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:instagram
Hindi
सामने आया ईशा अंबानी का लुक
मुकेश-नीता अंबानी के बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग शुरू हो चुकी है। इस मौके पर अनंत की बहन ईशा अंबानी का लुक सामने आया है।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगीं ईशा अंबानी
भाई अनंत की प्री-वेडिंग में ईशा अंबानी पिंक कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखीं। ईशा अंबानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
भाई अनंत की प्री-वेडिंग में न्यूड कोर्सेट गाउन में दिखीं ईशा अंबानी
भाई अनंत अंबानी और भाभी राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग के लिए ईशा अंबानी ने 3डी चेरी ब्लॉसम और मैगनोलिया फूलों के साथ एक कस्टम न्यूड कोर्सेट गाउन चुना।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा ने पहना मोतियों वाला नेकलेस
अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए ईशा अंबानी ने सफेद मोतियों से बना नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स कैरी किए। ईशा के हाथों में व्हाइट ब्रेसलेट उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था।
Image credits: instagram
Hindi
अनंत के 'लगन लखवानु' में ऐसा था ईशा अंबानी का लुक
इससे पहले राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी ने 15 फरवरी को गुजराती रस्म 'लगन लखवानु' से प्री-वेडिंग की शुरुआत की थी। इसमें भी ईशा अंबानी का लुक जबर्दस्त था।
Image credits: instagram
Hindi
लगन लखवानु में ईशा ने पहना था डिजाइनर अनामिका खन्ना का लहंगा
भाई अनंत के लगन लखवानु में ईशा अंबानी ने अनामिका खन्ना के कलेक्शन से पेस्टल कलर का लहंगा चुना था। ये हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा थ्रेड और जरी वर्क से सजे पैटर्न के साथ था।
Image credits: Instagram
Hindi
मां नीता अंबानी के साथ ईशा ने दिए थे पोज
इसके अलावा ईशा अंबानी ने अपनी स्कर्ट को एक हैवी एम्बेलिश्ड चोली के साथ बांध रखा था, जिसमें टैसल डिटेलिंग स्लीव्स थी। इस दौरान मां-बेटी की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी।