मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से जामनगर में शुरू हो गया है। प्री-वेडिंग सेरेमनी 3 मार्च तक चलेगी, जिसमें तमाम सेलेब्स शामिल होंगे।
अंबानी फैमिली ने अनंत की प्री-वेडिंग गुजरात के जामनगर में ही क्यों रखी, इसके पीछे की वजह का खुलासा खुद नीता अंबानी ने किया है।
नीता अंबानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कहती हैं कि उनके तीनों बच्चों आकाश, ईशा और अनंत का बचपन जामनगर में ही बीता है।
नीता अंबानी ने आगे बताया कि वो अपने तीनों बच्चों को अंबानी खानदान की जड़ों से जोड़े रखना चाहती हैं, इसीलिए उन्होंने छोटे बेटे अनंत की प्री-वेडिंग जामनगर में रखी है।
नीता अंबानी के मुताबिक, बिजनेस के चलते मुंबई में रहना पड़ा, जिसकी वजह से कई चीजें पीछे छूट गईं। हम दोबारा उन चीजों को याद कर अपनी जड़ों से जुड़ना चाहते हैं।
नीता अंबानी के मुताबिक, मुझे भारतीय संस्कृति से लगाव है। इसलिए हमने पारपंरिक रीति-रिवाजों के साथ ही गुजराती कल्चर से अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग जामनगर में करने का फैसला किया।
बता दें कि मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन का जन्म जामनगर में ही हुआ है। इसके अलावा अनंत के दादा धीरूभाई अंबानी ने जामनगर से ही अपना कारोबार शुरू किया था।
इसके अलावा अनंत के पापा यानी मुकेश अंबानी ने भी जामनगर में ही बिजनेस के गुर सीखे। साथ ही बखूबी अपने परिवार का कारोबार भी संभाला।