Hindi

Share Market : इस शनिवार खुला रहेगा शेयर मार्केट, जानिए क्या खास

Hindi

शनिवार को खुलेगा शेयर मार्केट

इस शनिवार यानी 2 मार्च, 2024 को शेयर मार्केट बंद नहीं बल्कि खुला रहेगा। इस दिन एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन सेबी आयोजित कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

शेयर मार्केट में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन

BSE और NSE बड़ी समस्याओं से निपटने के लिए अपनी तैयारी के आंकलन के लिए इस शनिवार यानी 2 मार्च, 2024 को इक्विटी-इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

शनिवार को स्पेशल सेशन में क्या होगा

शेयर मार्केट के स्पेशल सेशन में लेनदेन को प्राइमरी साइट (PR) से डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट पर ट्रांसफर करके उसके सिस्टम की जांच की जाएगी।

Image credits: freepik
Hindi

क्या BSE और NSE में अलग-अलग होगा सेशन

प्राइमरी साइट पर किसी बड़ी समस्या या परेशानी आने पर कारोबार जारी रखने के लिए डीआर साइट पर ट्रांसफर कर दिया जाता है। दोनों शेयर बाजारों ने अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

शनिवार को कितने बजे खुलेगा शेयर मार्केट

शनिवार को शेयर मार्केट में दो सेशन आयोजित किए जाएंगे। पहला- पीआर पर सुबह 9:15 बजे से 10 बजे तक, दूसरा- डीआर साइट पर सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे खुलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

स्टॉक मार्केट स्पेशल सेशन में क्या खास

इस विशेष सत्र के दौरान सभी सिक्योरिटीज की मैक्सिमम वैल्यू 5 प्रतिशत होगा। पहले से ही 2 परसेंट या उससे कम वैल्यू में मौजूद प्रतिभूतियां अपने बैंड में ही उपलब्ध रहेंगी।

Image credits: freepik
Hindi

शेयर मार्केट में स्पेशल सेशन क्यों

स्पेशल सेशन सेबी और उनकी तकनीकी सलाहकार समिति से चर्चा के बाद हो रहा है। इसका मकसद बाजार बुनियादी ढांचा संस्थानों की तैयारियों को चेक करने ताकि किसी घटना में उन्हें संभाला जा सके।

Image credits: Freepik

Anant-Radhika की प्री वेडिंग, चाचा अनिल अंबानी ने संभाला ये काम

अनंत अंबानी की दादी ने इस तरह सीखी English, दिलचस्प है किस्सा

जामनगर में Ambani Family की कामयाबी की जड़, इसलिए है स्पेशल

जुकरबर्ग से बिल गेट्स, अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे ये विदेशी मेहमान