Hindi

जामनगर में Ambani Family की कामयाबी की जड़, इसलिए है स्पेशल

Hindi

जामनगर में ग्रैंड सेलिब्रेशन

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग का ग्रैंड सेलिब्रेशन जामनगर में चल रहा है। कई VVIP गेस्ट यहां पहुंच चुके हैं और पूरा वेन्यू खास तरह से सजाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

जामनगर में ही क्यों अंबानी फैमिली के इवेंट

अंबानी फैमिली हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहने की कोशिश करती है। यही कारण है कि परिवार के कई बड़े और खास इवेंट इस जगह होते रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग जामनगर में ही क्यों

अनंत अंबानी ने हाल में इंटरव्यू में बताया कि दादी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी का जन्म स्थान और पीएम मोदी के 'वेड इन इंडिया' से प्रेरित होकर जामनगर को प्री-वेडिंग के लिए चुना है।

Image credits: social media
Hindi

जामनगर से बदली अंबानी फैमिली की जिंदगी

जामनगर में ही धीरूभाई अंबानी को अपनी लाइफ पार्टनर कोकिलाबेन मिली थी। गुजरात के जूनागढ़ के छोटे से गांव चोरवाड़ में पले-बढ़े धीरूभाई की जिंदगी जामनगर ने ही बदली थी।

Image credits: social media
Hindi

जामनगर अंबानी फैमिली के लिए क्यों खास

जामनगर ने ही रिलायंस इंडस्ट्रीज को देश की सबसे वैल्यूबल बनाया। यहां मुकेश अंबानी की दुनिया की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनरी है। ऑयल बिजनेस ने ही रिलायंस को इतना बड़ा बनाया।

Image credits: Facebook
Hindi

जामनगर में रिलायंस फैमिली के प्रोग्राम

रिलायंस ग्रुप के ज्यादातर एजीएम जामनगर में ही होता है। तब अंबानी परिवार यहीं रहता है। पिता धीरूभाई अंबानी का श्राद्ध कार्यक्रम करने मुकेश अंबानी जामनगर ही आए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

रिलायंस का सबसे ज्यादा निवेश जामनगर में

रिलायंस का सबसे ज्यादा निवेश जामनगर में ही है। यहां रिलायंस की पूरी टाउनशिप है। अब नए उद्योग गीगा फैक्टरी और सोलर पैनल फैक्टरी भी मुकेश अंबानी इसी शहर में लगाने जा रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जामनगर में सबसे बड़ा आम का बगीचा

मुकेश अंबानी ने जामनगर में देश का सबसे बड़ा आम बगीचा 'धीरूभाई अंबानी लाखीबाग आमराई' की स्थापना की है। इसी बाग और ग्रीन बेल्ट को मिलाकर अनंत अंबानी का 'वनतारा' बना है।

Image credits: Social media
Hindi

जामनगर में अंबानी परिवार ने बनवाए 14 मंदिर

मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी ने जामनगर में 14 मंदिर बनवाए हैं। अपनी परंपराओं के अनुसार, वे बेटे अनंत की शादी की रस्मों की शुरुआत यहीं के गांवों के 'अन्न दान' से शुरू किया है।

Image credits: social media

जुकरबर्ग से बिल गेट्स, अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे ये विदेशी मेहमान

बहन ईशा अंबानी का वो रिकॉर्ड जो तोड़ने जा रहे अनंत अंबानी, जानिए क्या

Gold Price : 1 मार्च को सस्ता हुआ सोना, जानिए आज 10 ग्राम गोल्ड का रेट

1st मार्च को ही लगा बड़ा झटका, LPG सिलेंडर महंगा, जानें नए रेट्स