मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग का ग्रैंड सेलिब्रेशन जामनगर में चल रहा है। कई VVIP गेस्ट यहां पहुंच चुके हैं और पूरा वेन्यू खास तरह से सजाया गया है।
अंबानी फैमिली हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहने की कोशिश करती है। यही कारण है कि परिवार के कई बड़े और खास इवेंट इस जगह होते रहते हैं।
अनंत अंबानी ने हाल में इंटरव्यू में बताया कि दादी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी का जन्म स्थान और पीएम मोदी के 'वेड इन इंडिया' से प्रेरित होकर जामनगर को प्री-वेडिंग के लिए चुना है।
जामनगर में ही धीरूभाई अंबानी को अपनी लाइफ पार्टनर कोकिलाबेन मिली थी। गुजरात के जूनागढ़ के छोटे से गांव चोरवाड़ में पले-बढ़े धीरूभाई की जिंदगी जामनगर ने ही बदली थी।
जामनगर ने ही रिलायंस इंडस्ट्रीज को देश की सबसे वैल्यूबल बनाया। यहां मुकेश अंबानी की दुनिया की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनरी है। ऑयल बिजनेस ने ही रिलायंस को इतना बड़ा बनाया।
रिलायंस ग्रुप के ज्यादातर एजीएम जामनगर में ही होता है। तब अंबानी परिवार यहीं रहता है। पिता धीरूभाई अंबानी का श्राद्ध कार्यक्रम करने मुकेश अंबानी जामनगर ही आए थे।
रिलायंस का सबसे ज्यादा निवेश जामनगर में ही है। यहां रिलायंस की पूरी टाउनशिप है। अब नए उद्योग गीगा फैक्टरी और सोलर पैनल फैक्टरी भी मुकेश अंबानी इसी शहर में लगाने जा रहे हैं।
मुकेश अंबानी ने जामनगर में देश का सबसे बड़ा आम बगीचा 'धीरूभाई अंबानी लाखीबाग आमराई' की स्थापना की है। इसी बाग और ग्रीन बेल्ट को मिलाकर अनंत अंबानी का 'वनतारा' बना है।
मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी ने जामनगर में 14 मंदिर बनवाए हैं। अपनी परंपराओं के अनुसार, वे बेटे अनंत की शादी की रस्मों की शुरुआत यहीं के गांवों के 'अन्न दान' से शुरू किया है।