अनंत अंबानी की दादी ने इस तरह सीखी English, दिलचस्प है किस्सा
Business News Mar 01 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Instagram
Hindi
जामनगर है अनंत अंबानी की दादी का मायका
अनंत अंबानी की दादी कोकिलाबेन अंबानी ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में जामनगर से अपनी फैमिली के कनेक्शन पर बात की थी। तब उन्होंने धीरूभाई अंबानी से शादी और लाइफ के बारें में बताया था
Image credits: Instagram
Hindi
मीडिल क्लास से आती थीं मुकेश अंबानी की मां
Midday को दिए एक इंटरव्यू में कोकिलाबेन ने बताया कि उनका बचपन जामनगर में बीता। मीडिल क्लास फैमिली से आती थी और तब सिलाई, कढ़ाई समेत घर का हर काम करती थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
शादी के बाद पहली बार देखी मुंबई
कोकिलाबेन ने बताया कि धीरूभाई अंबानी से उनकी शादी 1995 में हुई थी। कभी सोचा नहीं था जिंदगी ऐसे बदलेगी। तब पहली बार मुंबई और यमन के शहर अदन में स्टीमर देखा था।
Image credits: social media
Hindi
कोकिलाबेन के मार्गदर्शक कौन
इंटरव्यू में कोकिलाबेन ने बताया कि पति धीरूभाई अंबानी उनके मार्गदर्शक रहें। उन्होंने हर कदम पर साथ दिया और हर समय नई-नई चीजें सिखाया करते थे। जिससे उन्हें समझदार बनने में मदद मिली।
Image credits: Instagram
Hindi
पत्नी को हर चीज से अपडेट करते थे धीरूभाई अंबानी
कोकिलाबेन ने बताया कि पति धीरूभाई ने उनका जीवन बदलने का काम किया। प्रोजेक्ट्स के बारें में बताते, नई चीजों से अपडेट करते, पार्टी में ले जाते, जहां घूमाने ले जाते, कुछ नया सिखाते थे
Image credits: social media
Hindi
कोकिलाबेन अंबानी ने कैसे सीखी इंग्लिश
कोकिलाबेन ने बताया कि पति धीरूभाई अंबानी उन्हें जीवन के बदलाव को आसानी से अपनाना सीखाते थे। उन्हें अंग्रेजी सीखने के लिए प्रोत्साहित करते, जिससे उन्हें इंग्लिश सीखने में मदद मिली।
Image credits: X Twitter
Hindi
बच्चों के ट्यूटर से सीखी इंग्लिश
कोकिलाबेन ने बताया कि धीरूभाई अंबानी बच्चों को इंग्लिश पढ़ाने आने वाले ट्यूटर से पत्नी को इंग्लिश सीखने को कहा। हर चीज के बारें में पढ़ने के लिए समझाया। इससे इंग्लिश आसानी से आ गई।