Hindi

जानें मुकेश अंबानी की फेवरेट डिश, नीता को सबसे ज्यादा क्या पसंद?

Hindi

अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में बनेंगे 2500 तरह के पकवान

नीता-मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए 65 से ज्यादा शेफ की टीम 2500 व्यंजन बनाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

क्या आप जानते हैं मुकेश-नीता अंबानी को खाने में सबसे ज्यादा क्या पसंद

वैसे, क्या आप जानते हैं कि मुकेश और नीता अंबानी को खाने में सबसे ज्यादा क्या पसंद है? मतलब उनकी फेवरेट डिश कौन-सी है।

Image credits: Getty
Hindi

आखिर क्या है मुकेश अंबानी की फेवरेट डिश?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी को ज्यादातर साउथ इंडियन व्यंजन पसंद हैं, खासकर इडली-सांभर। वे हर रविवार को नाश्ते में इडली-सांभर जरूर खाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गुजराती स्टाइल दाल के दीवाने हैं मुकेश अंबानी

इसके अलावा मुकेश अंबानी को गुजराती स्टाइल दाल भी बेहद पसंद हैं। उनके हर दिन के डिनर में ये खास दाल खाने में जरूर होती है।

Image credits: Getty
Hindi

मुकेश अंबानी गुजराती कढ़ी, राजमा, दाल, चावल भी पसंद

इसके अलावा मुकेश अंबानी के खाने में घर की बनी गुजराती कढ़ी, राजमा, दाल, चावल और चपाती लेते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नीता-मुकेश अंबानी को भाती है दही बटाटा पुरी और भेल

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी कभी-कभार स्ट्रीट फूड्स का भी मजा लेते हैं। इसमें दही बटाटा पुरी और भेल खास है, जो मुंबई के मशहूर स्वाति स्नैक्स से आता है।

Image credits: Getty
Hindi

मुकेश अंबानी को सेव पुरी भी पसंद

इसके अलावा मुकेश अंबानी को सेव पुरी भी पसंद है। कई बार वो चाय के साथ हल्के-फुल्के स्नैक्स के रूप में भी इसे लेते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सभी गुजराती व्यंजन पसंद करती है अंबानी फैमिली

बता दें कि अंबानी फैमिली गुजरात से बिलॉन्ग करती है, इसलिए उन्हें तमाम तरह के गुजराती व्यंजन जैसे खाखरा, भाखरी, फाफड़ा और ढोकले भी काफी पसंद हैं।

Image Credits: Getty