नीता-मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए 65 से ज्यादा शेफ की टीम 2500 व्यंजन बनाएगी।
वैसे, क्या आप जानते हैं कि मुकेश और नीता अंबानी को खाने में सबसे ज्यादा क्या पसंद है? मतलब उनकी फेवरेट डिश कौन-सी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी को ज्यादातर साउथ इंडियन व्यंजन पसंद हैं, खासकर इडली-सांभर। वे हर रविवार को नाश्ते में इडली-सांभर जरूर खाते हैं।
इसके अलावा मुकेश अंबानी को गुजराती स्टाइल दाल भी बेहद पसंद हैं। उनके हर दिन के डिनर में ये खास दाल खाने में जरूर होती है।
इसके अलावा मुकेश अंबानी के खाने में घर की बनी गुजराती कढ़ी, राजमा, दाल, चावल और चपाती लेते हैं।
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी कभी-कभार स्ट्रीट फूड्स का भी मजा लेते हैं। इसमें दही बटाटा पुरी और भेल खास है, जो मुंबई के मशहूर स्वाति स्नैक्स से आता है।
इसके अलावा मुकेश अंबानी को सेव पुरी भी पसंद है। कई बार वो चाय के साथ हल्के-फुल्के स्नैक्स के रूप में भी इसे लेते हैं।
बता दें कि अंबानी फैमिली गुजरात से बिलॉन्ग करती है, इसलिए उन्हें तमाम तरह के गुजराती व्यंजन जैसे खाखरा, भाखरी, फाफड़ा और ढोकले भी काफी पसंद हैं।