अनंत अंबानी-राधिका की प्री-वेडिंग में इन पकवानों का मजा लूटेंगे मेहमान
Business News Mar 01 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
मेहमानों के लिए बने एक से बढ़कर एक व्यंजन
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। इस दौरान देश-विदेश से आनेवाले तमाम मेहमान एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट पकवानों का मजा उठाएंगे।
Image credits: Social media
Hindi
जामनगर के गर्म मौसम को देखते हुए कई तरह के ड्रिंक्स
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग के पहले दिन मेहमानों के लिए कई तरह के पकवान का इंतजाम किया गया है। जामनगर के गर्म मौसम को देखते हुए तरह-तरह की ड्रिंक्स भी हैं।
Image credits: Social media
Hindi
मेहमानों के लिए आम पना से लेकर नींबू की शिकंजी तक
मेहमानों के लिए आम पना, नींबू की शिकंजी जैसी देसी ड्रिंक्स भी रखी गई हैं। इसके अलावा स्वीट में पिस्ता मिठाई, मोहनथाल भी है।
Image credits: Social media
Hindi
मोहनथाल का मजा उठाएंगे मेहमान
मोहनथाल एक गुजराती मिठाई है। इसे बेसन, घी, चीनी, इलायची और केसर से तैयार किया जाता है, जो खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है।
Image credits: Social media
Hindi
स्वीट डिश में खोया पेड़ा, केसर पेड़ा, हलवासना
मेहमानों की स्वीट डिश में खोया पेड़ा, केसर पेड़ा, हलवासना भी परोसा जाएगा। हलवासना एक गुजराती मिठाई है, जिसे गेहूं के आटे, घी, चीनी और इलायची से तैयार किया जाता है।
Image credits: Social media
Hindi
गुजरात की मशहूर सुरती घारी का लुत्फ भी उठाएंगे मेहमान
इसके अलावा सुरती घारी खासतौर पर मेहमानों को परोसी जाएगी। इस मिठाई को मावे की फिलिंग से बनाया जाता है, जो काफी हद तक राजस्थानी घेवर की तरह दिखती है।
Image credits: Social media
Hindi
मेहमानों के लिए खास स्नैक्स थाली
इसके अलावा मेहमानों को जो स्नैक्स थाली दी जाएगी, उसमें समोसा, जलेबी, ढोकला और गाठिया नमकीन है। वेज सेंडविच, रेट चटनी, सेब और ग्रीक योगार्ट भी रखा गया है।