Haldi में अनंत अंबानी की साली ने ढाया कहर, अंजलि के सामने सब लगे फीके
Business News Jul 09 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:instagram
Hindi
8 जुलाई को एंटीलिया में हुई अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी सोमवार 8 जुलाई को एंटीलिया में हुई। इस दौरान बॉलीवुड से सारा अली खान, अनन्या पांडे समेत कई एक्ट्रेस पहुंचीं।
Image credits: our own
Hindi
अनंत अंबानी की साली के सामने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस भी लगीं फीकी
हालांकि, अनंत अंबानी की साली और राधिका की बड़ी बहन अंजलि मजीठिया के सामने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस भी फीकीं लगीं।
Image credits: Varinder chawla
Hindi
बनारसी लहंगा सेट में बेहद खूबसूरत लगीं अनंत अंबानी की साली
35 साल की अंजलि मजीठिया ने अंजलि ने जयंती रेड्डी लेबल का बनारसी लहंगा सेट चुना। इस लहंगे की कीमत 3 लाख 49 हजार रुपए है।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक पर्पल-मस्टर्ड कलर के लहंगे में खिलखिलाती दिखीं अंजलि
पिंक पर्पल-मस्टर्ड कलर के लहंगे में अंजलि मजीठिया खिलखिलाती नजर आईं। बता दें कि अंजलि एक बेटे की मां हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बिजनेसमैन से हुई अंजलि की शादी
अंजलि मर्चेंट की शादी 2020 में Vataly के फाउंडर अमन मजीठिया से हुई है।
Image credits: instagram
Hindi
बहू के साथ नजर आईं टीना अंबानी
अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी के दौरान बहू कृषा शाह के साथ टीना अंबानी।
Image credits: Varinder chawla
Hindi
अनंत की हल्दी में सारा अली खान का Look
अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी के दौरान सारा अली खान। इस लहंगे में सारा अली खान भी किसी से कम नहीं लग रही थीं।
Image credits: Varinder chawla
Hindi
अनंत-राधिका की हल्दी में अनन्या पांडे का लुक
अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी में कुछ इस तरह सजी-संवरी नजर आईं चंकी पांडे की बेटी अनन्या।
Image credits: Varinder chawla
Hindi
पत्नी के साथ दिखे उदित नारायण
अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी में सिंगर उदित नारायण पत्नी के साथ पहुंचे।
Image credits: Varinder chawla
Hindi
दिशा परमार और राहुल वैद्य
अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी में पत्नी दिशा परमार के साथ पहुंचे राहुल वैद्य।