Hindi

Haldi में अनंत अंबानी की साली ने ढाया कहर, अंजलि के सामने सब लगे फीके

Hindi

8 जुलाई को एंटीलिया में हुई अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी सोमवार 8 जुलाई को एंटीलिया में हुई। इस दौरान बॉलीवुड से सारा अली खान, अनन्या पांडे समेत कई एक्ट्रेस पहुंचीं।

Image credits: our own
Hindi

अनंत अंबानी की साली के सामने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस भी लगीं फीकी

हालांकि, अनंत अंबानी की साली और राधिका की बड़ी बहन अंजलि मजीठिया के सामने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस भी फीकीं लगीं।

Image credits: Varinder chawla
Hindi

बनारसी लहंगा सेट में बेहद खूबसूरत लगीं अनंत अंबानी की साली

35 साल की अंजलि मजीठिया ने अंजलि ने जयंती रेड्डी लेबल का बनारसी लहंगा सेट चुना। इस लहंगे की कीमत 3 लाख 49 हजार रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक पर्पल-मस्टर्ड कलर के लहंगे में खिलखिलाती दिखीं अंजलि

पिंक पर्पल-मस्टर्ड कलर के लहंगे में अंजलि मजीठिया खिलखिलाती नजर आईं। बता दें कि अंजलि एक बेटे की मां हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बिजनेसमैन से हुई अंजलि की शादी

अंजलि मर्चेंट की शादी 2020 में Vataly के फाउंडर अमन मजीठिया से हुई है। 

Image credits: instagram
Hindi

बहू के साथ नजर आईं टीना अंबानी

अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी के दौरान बहू कृषा शाह के साथ टीना अंबानी। 

Image credits: Varinder chawla
Hindi

अनंत की हल्दी में सारा अली खान का Look

अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी के दौरान सारा अली खान। इस लहंगे में सारा अली खान भी किसी से कम नहीं लग रही थीं।

Image credits: Varinder chawla
Hindi

अनंत-राधिका की हल्दी में अनन्या पांडे का लुक

अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी में कुछ इस तरह सजी-संवरी नजर आईं चंकी पांडे की बेटी अनन्या। 

Image credits: Varinder chawla
Hindi

पत्नी के साथ दिखे उदित नारायण

अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी में सिंगर उदित नारायण पत्नी के साथ पहुंचे।

Image credits: Varinder chawla
Hindi

दिशा परमार और राहुल वैद्य

अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी में पत्नी दिशा परमार के साथ पहुंचे राहुल वैद्य।

Image credits: Varinder chawla

4 साल में 1 लाख परसेंट से ज्यादा रिटर्न, 15 स्टॉक्स ने बनाया करोड़पति

अनंत अंबानी की हल्दी में यूं दिखे चाचा-चाची, रंगे-पुते नजर आए रणवीर

जितनी आपकी सालाना कमाई, उतना 24 घंटे में खर्च कर देते हैं पुतिन!

700 गाड़ियां, 58 एयरक्राफ्ट, 20 बंगलें..जानें मोदी से कितने अमीर पुतिन