Hindi

425Cr के घर में रहती है 31 साल की लड़की, कैसे बनी 1700 करोड़ की मालकिन

Hindi

अनन्या बिड़ला कौन हैं?

कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या ऑक्सफोर्ड से पढ़ी हैं। वह अपने दम पर हजारों करोड़ का नेटवर्थ बना चुकी हैं। 2025 में उन्होंने ब्यूटी और पर्सनल केयर इंडस्ट्री में भी एंट्री ली है।

Image credits: instagram
Hindi

अनन्या बिड़ला ने खुद को बनाया ब्रांड

कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी होना प्रिविलेज लेकिन अनन्या ने फैमिली नाम पर भरोसा नहीं किया, उन्होंने पॉप स्टार, आंत्रप्रेन्योर, फिलांथ्रोपिस्ट, ब्यूटी इंडस्ट्री में आकर अलग पहचान बनाई

Image credits: instagram
Hindi

अनन्या बिड़ला का 425 करोड़ का घर

अनन्या का घर जटिया हाउस साउथ मुंबई में है। 2018 में पिता कुमार मंगलम बिड़ला ने इसे 425 करोड़ में खरीदा था। 31,495 स्क्वायर फीट वाले इस घर में 20 बेडरूम और कई लग्जरी फैसेलिटीज हैं।

Image credits: Facebook/Aryaman Birla
Hindi

ऑक्सफोर्ड से पॉप स्टार तक

अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पढ़ाई करने के बाद अनन्या ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। म्यूजिक में उनका काफी इंट्रेस्ट है। उनकी डेब्यू सिंगल 'Livin’ the Life' ने स्टार बनाया

Image credits: instagram
Hindi

म्यूजिक में अनन्या बिड़ला का रिकॉर्ड

शॉन किंग्स्टन और मूड मेलोडीज के साथ कोलैब ने अनन्या ने 350 मिलियन से ज्यादा स्ट्रीम्स जुटाए। सक्सेफुल म्यूजिक करियर के बीच उन्होने सोशल वर्क और बिजनेस में हाथ आजमाया।

Image credits: Instagram
Hindi

17 साल की उम्र में महिलाओं के लिए खास पहल

17 साल की उम्र में ही अनन्या ने 'Svatantra Microfin' शुरू की, जो ग्रामीण महिलाओं को छोटे लोन देती है। उनके सोशल एंटरप्राइज 'MPower' ने मेंटल हेल्थ पर फोकस किया।

Image credits: instagram
Hindi

बच्चों को एजुकेशन, मेंटल हेल्थ सपोर्ट

अनन्या बिड़ला फाउंडेशन के तहत वह शिक्षा, जलवायु परिवर्तन, राहत कार्य और मेंटल हेल्थ को सपोर्ट करती हैं। उनकी लग्जरी लाइफ में जितना दिखता है, उनकी लीगेसी उतनी ही बड़ी है।

Image credits: Instagram
Hindi

अनन्या बिड़ला की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के अनुसार, अनन्या की पर्सनल नेटवर्थ 1,000 करोड़ से 1,770 करोड़ तक है। इसमें म्यूजिक रॉयल्टी, माइक्रोफाइनेंस, लग्जरी ई-कॉमर्स और ब्यूटी ब्रांड की कमाई शामिल है।

Image credits: Instagram /ananyabirla

Silver Fact: चांदी से निकला है इस देश का नाम, 99% लोग अनजान

चांदी फिर चांद पर! 10 मेट्रो सिटीज में 7 जनवरी को क्या है लेटेस्ट रेट

Gold Silver: लखनऊ में 1Kg चांदी ₹2.49 लाख पार, जानिए टॉप-10 शहरों का हाल

2025 में इतना बिका फेसवॉश कि एफिल टॉवर भी 227 बार नहा ले!