कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या ऑक्सफोर्ड से पढ़ी हैं। वह अपने दम पर हजारों करोड़ का नेटवर्थ बना चुकी हैं। 2025 में उन्होंने ब्यूटी और पर्सनल केयर इंडस्ट्री में भी एंट्री ली है।
कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी होना प्रिविलेज लेकिन अनन्या ने फैमिली नाम पर भरोसा नहीं किया, उन्होंने पॉप स्टार, आंत्रप्रेन्योर, फिलांथ्रोपिस्ट, ब्यूटी इंडस्ट्री में आकर अलग पहचान बनाई
अनन्या का घर जटिया हाउस साउथ मुंबई में है। 2018 में पिता कुमार मंगलम बिड़ला ने इसे 425 करोड़ में खरीदा था। 31,495 स्क्वायर फीट वाले इस घर में 20 बेडरूम और कई लग्जरी फैसेलिटीज हैं।
अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पढ़ाई करने के बाद अनन्या ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। म्यूजिक में उनका काफी इंट्रेस्ट है। उनकी डेब्यू सिंगल 'Livin’ the Life' ने स्टार बनाया
शॉन किंग्स्टन और मूड मेलोडीज के साथ कोलैब ने अनन्या ने 350 मिलियन से ज्यादा स्ट्रीम्स जुटाए। सक्सेफुल म्यूजिक करियर के बीच उन्होने सोशल वर्क और बिजनेस में हाथ आजमाया।
17 साल की उम्र में ही अनन्या ने 'Svatantra Microfin' शुरू की, जो ग्रामीण महिलाओं को छोटे लोन देती है। उनके सोशल एंटरप्राइज 'MPower' ने मेंटल हेल्थ पर फोकस किया।
अनन्या बिड़ला फाउंडेशन के तहत वह शिक्षा, जलवायु परिवर्तन, राहत कार्य और मेंटल हेल्थ को सपोर्ट करती हैं। उनकी लग्जरी लाइफ में जितना दिखता है, उनकी लीगेसी उतनी ही बड़ी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अनन्या की पर्सनल नेटवर्थ 1,000 करोड़ से 1,770 करोड़ तक है। इसमें म्यूजिक रॉयल्टी, माइक्रोफाइनेंस, लग्जरी ई-कॉमर्स और ब्यूटी ब्रांड की कमाई शामिल है।