नायका की Beauty Rewind 2025 रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में नायका प्लेटफॉर्म पर औसतन हर घंटे 1,750 लिपस्टिक, 1,560 मॉइश्चराइजर, 1,140 फेसवॉश और क्लींजर की सेल हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में फेसवॉश इतना बिका कि 330 मीटर ऊंचे एफिल टॉवर को 227 बार धोया जा सकता है। रिपोर्ट 4.5 करोड़ कस्टमर्स, 19000 से ज्यादा पिन कोड पर डिलीवरी डेटा पर बेस्ड है
रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में बिके काजल की मात्रा लंबाई में 476 किलोमीटर से भी ज्यादा थी। सालभर में बिके मस्कारा की लंबाई ममें मुंबई से पुणे तक की दूरी (155 KM) तय की जा सकती है।
नायका रिपोर्ट बताती है कि 2025 में इतनी सनस्क्रीन बिकी, जिससे 39,000 हाथियों को पूरी तरह कवर किया जा सकता है। यह दिखाता है कि लोग अब धूप से बचाव को गंभीरता से ले रहे हैं।
नायका का दावा है कि 2025 में उसके प्लेटफॉर्म पर बिके कुल ब्यूटी प्रोडक्ट्स की संख्या जर्मनी की पूरी आबादी से भी ज्यादा रही, जो अनुमानित 8.4 करोड़ तक है।
मोर्डोर इंटेलिजेंस (Mordor Intelligence) के अनुसार, 2025 में कॉस्मेटिक मार्केट 1.89 अरब डॉलर का रहा, जो 2030 तक 3.17 अरब डॉलर पहुंच सकता है, यानी करीब 11% की सालाना ग्रोथ।
सोशल मीडिया, बढ़ती इनकम और शहरों की वजह से कॉस्मेटिक्स अब लग्जरी आइटम नहीं रह गया है। यह डेली रुटीन का हिस्सा बन गई है। आज बाजार की 80% से ज्यादा सेल पॉपुलर प्रोडक्ट्स से आती है।
भारत के ब्यूटी मार्केट में लिप मेकअप की हिस्सेदारी करीब 37% है। आई मेकअप हर साल 11% से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ रहा है। स्किनकेयर में टिंटेड मॉइश्चराइजर की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है