Hindi

2025 में इतना बिका फेसवॉश कि एफिल टॉवर भी 227 बार नहा ले!

Hindi

हर घंटे 1750 लिपस्टिक, 1140 फेसवॉश बिके

नायका की Beauty Rewind 2025 रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में नायका प्लेटफॉर्म पर औसतन हर घंटे 1,750 लिपस्टिक, 1,560 मॉइश्चराइजर, 1,140 फेसवॉश और क्लींजर की सेल हुई।

Image credits: Getty
Hindi

फेशवॉश की रिकॉर्ड सेल

रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में फेसवॉश इतना बिका कि 330 मीटर ऊंचे एफिल टॉवर को 227 बार धोया जा सकता है। रिपोर्ट 4.5 करोड़ कस्टमर्स, 19000 से ज्यादा पिन कोड पर डिलीवरी डेटा पर बेस्ड है

Image credits: Getty
Hindi

काजल और मस्कारा की सेल का अनोखा रिकॉर्ड

रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में बिके काजल की मात्रा लंबाई में 476 किलोमीटर से भी ज्यादा थी। सालभर में बिके मस्कारा की लंबाई ममें मुंबई से पुणे तक की दूरी (155 KM) तय की जा सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

सनस्क्रीन की बिक्री कितनी हुई?

नायका रिपोर्ट बताती है कि 2025 में इतनी सनस्क्रीन बिकी, जिससे 39,000 हाथियों को पूरी तरह कवर किया जा सकता है। यह दिखाता है कि लोग अब धूप से बचाव को गंभीरता से ले रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जर्मनी की आबादी से ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स बिके

नायका का दावा है कि 2025 में उसके प्लेटफॉर्म पर बिके कुल ब्यूटी प्रोडक्ट्स की संख्या जर्मनी की पूरी आबादी से भी ज्यादा रही, जो अनुमानित 8.4 करोड़ तक है।

Image credits: Getty
Hindi

भारत का कॉस्मेटिक मार्केट कितना बड़ा?

मोर्डोर इंटेलिजेंस (Mordor Intelligence) के अनुसार, 2025 में कॉस्मेटिक मार्केट 1.89 अरब डॉलर का रहा, जो 2030 तक 3.17 अरब डॉलर पहुंच सकता है, यानी करीब 11% की सालाना ग्रोथ।

Image credits: Getty
Hindi

कॉस्मेटिक अब लग्जरी नहीं, डेली रुटीन का हिस्सा

सोशल मीडिया, बढ़ती इनकम और शहरों की वजह से कॉस्मेटिक्स अब लग्जरी आइटम नहीं रह गया है। यह डेली रुटीन का हिस्सा बन गई है। आज बाजार की 80% से ज्यादा सेल पॉपुलर प्रोडक्ट्स से आती है।

Image credits: pexels
Hindi

ब्यूटी मार्केट में लिप मेकअप सबसे आगे

भारत के ब्यूटी मार्केट में लिप मेकअप की हिस्सेदारी करीब 37% है। आई मेकअप हर साल 11% से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ रहा है। स्किनकेयर में टिंटेड मॉइश्चराइजर की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है

Image credits: Gemini

Warren Buffett: 11 साल के बच्चे की $38 की गलती, जिसने अरबों बनाकर दिया

Gold: हफ्ते के पहले दिन ही बढ़ा सोने का भाव, जानें आपके शहर में कितना महंगा

Tata Steel से लेकर Ola Electric तक, आज इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर

₹5000 की SIP से 10 साल में कितना फंड बनेगा? जानिए पूरा कैलकुलेशन