7 समंदर पार होगा अनंत-राधिका की शादी के बाद का उत्सव
मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के जश्न में अभी बहुत कुछ बाकी है। शादी के बाद असली उत्सव तो अब 7 समंदर पार होनेवाला है।
Image credits: instagram
Hindi
लंदन के Stoke Park में होगा अनंत-राधिका का पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत-राधिका अंबानी ने 12 जुलाई को सात फेरे लिए। वहीं अब इनका पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन लंदन के एक 7-स्टार होटल में होगा।
Image credits: Expedia
Hindi
7 स्टार होटल 'स्टोक पार्क' को अंबानी ने 2 महीने के लिए किया बुक
अनंत-राधिका के पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए मुकेश अंबानी ने लंदन के 7 स्टार होटल 'स्टोक पार्क' को दो महीने यानी सितंबर तक के लिए बुक कर दिया है।
Image credits: Expedia
Hindi
300 एकड़ में फैले Stoke Park में कई गोल्फ कोर्स
बता दें कि स्टोक पार्क बकिंघमशायर में स्थित एक 7 सितारा आलीशान होटल है। करीब 300 एकड़ में फैले इस होटल में एक-दो नहीं बल्कि कई गोल्फ कोर्स मौजूद हैं।
Image credits: Expedia
Hindi
मुकेश अंबानी ने स्टोक पार्क को 614 करोड़ की लीज पर लिया
स्टोक पार्क को मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2021 में करीब 614 करोड़ रुपए में लीज पर लिया है। इसके बाद से इसे आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।
Image credits: Expedia
Hindi
अंदर से इतना आलीशान है Stoke Park
जिस होटल में अनंत अंबानी की शादी का जश्न होना है, उसमें 49 बेडरूम और सुइट्स, 27 गोल्फ कोर्स, 13 टेनिस कोर्ट और 14 एकड़ में गार्डन है।
Image credits: Expedia
Hindi
सभी मॉर्डर्न सुविधाओं से लैस है स्टोक पार्क
इसके अलावा स्टोक पार्क में 5 आलीशान रेस्टोरेंट, जिम, फिटनेस सेंटर, इनडोर स्विमिंग पूल, स्पा जैसी सभी मॉर्डर्न सुविधाएं मौजूद हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टोक पार्क में हो चुकी जेम्स बॉन्ड की शूटिंग
स्टोक पार्क में हॉलीवुड मूवी जेम्स बॉन्ड की शूटिंग हो चुकी है। हालांकि, जबसेअंबानी ने लीज पर लिया है, तब से आम लोगों की एंट्री बंद है। सिर्फ अंबानी ही यहां आते-जाते हैं।