Hindi

लाइफटाइम पेंशन का जुगाड़ : LIC की धांसू स्कीम, 1 बार ही लगाना है पैसा

Hindi

40 की उम्र से ही पेंशन

LIC का सरल पेंशन प्‍लान (Saral Pension Plan) काफी अच्छा प्लान है। इसमें पेंशन लेने के लिए 60 साल की उम्र का इंतजार नहीं करना पड़ता, बल्कि 40 की उम्र से ही पेंशन ले सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

LIC सरल पेंशन प्‍लान क्या है

सरल पेंशन प्‍लान इमीडिएट एन्यूटी प्लान है। इसमें पॉलिसी लेने के साथ ही पेंशन मिलने लगती है। इसमें पॉलिसी लेते समय सिर्फ 1 बार ही प्रीमियम (Saral Pension Plan Premium) देना पड़ता है

Image credits: Freepik
Hindi

सरल पेंशन प्लान में कितनी पेंशन मिलती है

एलआईसी के सरल पेंशन प्लान में प्रीमियम भरने के साथ ही पेंशन मिलने लगती है। पहली बार जितनी पेंशन मिलती है, उतनी ही लाइफटाइम मिलती रहती है।

Image credits: freepik
Hindi

अगर पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाए तो

अगर एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी खरीदने वाले की किसी वजह से मौत हो जाती है तो उसकी जमा रकम नॉमिनी कौ वापस कर दी जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

सरल पेंशन प्लान कितने लोग ले सकते हैं

LIC सरल पेंशन प्‍लान दो तरह से ले सकते हैं। सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ। दोनों को अलग-अलग फायदे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

सरल पेंशन प्‍लान सिंगल लाइफ क्या है

सिंगल लाइफ में पॉलिसी होल्डर के जिंदा रहने तक पेंशन मिलती है और उसकी मौत के बाद नॉमिनी को निवेश की रकम एलआईसी लौटा देती है।

Image credits: Getty
Hindi

सरल पेंशन प्‍लान जॉइंट लाइफ क्या है

जॉइंट लाइफ में पति-पत्‍नी दोनों कवर होते हैं। प्राइमरी पॉलिसीधारक के जिंदा रहने तक पेंशन मिलती है। मौत के बाद जीवनसाथी को पेंशन मिलती है। दोनों की मौत के बाद नॉमिनी को रकम मिलती है

Image credits: Getty
Hindi

सरल पेंशन प्‍लान से मिल जाएगा लोन

LIC के इस प्‍लान में लोन भी ले सकते हैं। इस प्‍लान को लेने के 6 महीने बाद लोन का फायदा उठा सकते हैं। पॉलिसी खरीदने के 6 महीने बाद किसी इमरजेंसी में पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकते हैं।

Image credits: Freepik

Gold खरीदने का गोल्डन चांस ! आज इतना सस्ता हुआ 22, 24 कैरेट सोना

Budget 2024: बजट में किस मंत्रालय को कितना पैसा, सबसे ज्यादा किसे

MRF:क्यों मची सबसे महंगे शेयर को खरीदने की होड़, जानें 1 Stock की कीमत

2 दिन में 4000 रुपए सस्ता हुआ Gold, जानें कितनी उतरी चांदी