MRF का शेयर देश का सबसे महंगा स्टॉक है। बुधवार को इस शेयर को खरीदने के लिए निवेशक टूट पड़े।
बजट के अगले दिन यानी 24 जुलाई को MRF का शेयर 5268 रुपए की तेजी के साथ 1,37,272 रुपए पर बंद हुआ। आखिर क्यों इस स्टॉक को खरीदने की होड़ मची है।
दरअसल, टायर कंपनी MRF ने हाल ही में 194 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई है।
यानी जिन शेयरहोल्डर के पास एक्स-डेट से कम से कम एक दिन पहले तक ये स्टॉक होगा, उन सभी को डिविडेंड का फायदा मिलेगा।
हालांकि, एक्स-डेट पर स्टॉक खरीदने वाले को डिविडेंड का फायदा नहीं मिलता है। यही वजह है कि MRF की रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई से पहले निवेशक इस शेयर पर टूट पड़े।
MRF के शेयर की बात करें तो इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1,51,445 रुपए है। वहीं लो लेवल 1,01,400 रुपए है।
MRF भारत का इकलौता स्टॉक है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 58,219 करोड़ रुपए है।