Hindi

MRF:क्यों मची सबसे महंगे शेयर को खरीदने की होड़, जानें 1 Stock की कीमत

Hindi

टायर कंपनी MRF का शेयर देश का सबसे महंगा स्टॉक

MRF का शेयर देश का सबसे महंगा स्टॉक है। बुधवार को इस शेयर को खरीदने के लिए निवेशक टूट पड़े।

Image credits: Wikipedia
Hindi

एक ही दिन में 5268 रुपए उछला MRF का शेयर

बजट के अगले दिन यानी 24 जुलाई को MRF का शेयर 5268 रुपए की तेजी के साथ 1,37,272 रुपए पर बंद हुआ। आखिर क्यों इस स्टॉक को खरीदने की होड़ मची है।

Image credits: freepik
Hindi

आखिर क्या है MRF के शेयर में तेजी की वजह

दरअसल, टायर कंपनी MRF ने हाल ही में 194 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई है।

Image credits: freepik
Hindi

जानें किसे मिलेगा डिविडेंड का फायदा

यानी जिन शेयरहोल्डर के पास एक्स-डेट से कम से कम एक दिन पहले तक ये स्टॉक होगा, उन सभी को डिविडेंड का फायदा मिलेगा।

Image credits: freepik
Hindi

इसलिए 25 जुलाई से पहले MRF के शेयर पर टूट पड़े निवेशक

हालांकि, एक्स-डेट पर स्टॉक खरीदने वाले को डिविडेंड का फायदा नहीं मिलता है। यही वजह है कि MRF की रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई से पहले निवेशक इस शेयर पर टूट पड़े।

Image credits: Social media
Hindi

जानें MRF के शेयर का 52 वीक हाई

MRF के शेयर की बात करें तो इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1,51,445 रुपए है। वहीं लो लेवल 1,01,400 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

कितना है MRF कंपनी का मार्केट कैप

MRF भारत का इकलौता स्टॉक है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 58,219 करोड़ रुपए है।

Image Credits: Getty