23 जुलाई को बजट में सरकार ने सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम कर दी है, जिसके बाद से इनकी कीमतों में काफी गिरावट आई है।
22 जुलाई को जहां सोने की कीमत 73,200 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, वहीं 24 जुलाई को ये 69,194 रुपए पर आ गया।
23 जुलाई को जहां सोना 3600 रुपए सस्ता हुआ था, वहीं 24 तारीख को इसमें 400 रुपए से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
इसी तरह चांदी भी बजट वाले दिन 23 जुलाई को 3600 रुपए टूटकर 84,800 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। वहीं, 24 जुलाई को इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिलहाल सोने की कीमत में गिरावट की वजह कस्टम ड्यूटी घटना है। लेकिन आने वाले समय में इसकी मांग बढ़ने से कीमतों में एक बार फिर इजाफा होगा।
एक्सपर्ट्स की मानें तो अमेरिका में इलेक्शन के साथ ही ग्लोबल टेंशन की वजह से सोने-चांदी के दामों में बहुत ज्यादा गिरावट की गुंजाइश नहीं हैं।
इस साल यानी जनवरी से लेकर अब तक सोने की कीमत में करीब 5800 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। साल की शुरुआत में ये 63352 रुपए था। वहीं, अब 69,194 रुपए के आसपास है।
वहीं, चांदी इस साल अब तक करीब 11,500 रुपए महंगी हो चुकी है। जनवरी, 2024 में ये 73952 रुपए किलो थी, जो अब 84,800 रुपए किलो पहुंच चुकी है।