2 दिन में 4000 रुपए सस्ता हुआ Gold, जानें कितनी उतरी चांदी
Business News Jul 24 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:iSTOCK
Hindi
कस्टम ड्यूटी घटने से नीचे आए सोने-चांदी के दाम
23 जुलाई को बजट में सरकार ने सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम कर दी है, जिसके बाद से इनकी कीमतों में काफी गिरावट आई है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
2 दिन में करीब 4000 रुपए सस्ता हुआ सोना
22 जुलाई को जहां सोने की कीमत 73,200 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, वहीं 24 जुलाई को ये 69,194 रुपए पर आ गया।
Image credits: iSTOCK
Hindi
एक दिन में ही 3600 रुपए नीचे आया Gold
23 जुलाई को जहां सोना 3600 रुपए सस्ता हुआ था, वहीं 24 तारीख को इसमें 400 रुपए से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
Image credits: Getty
Hindi
चांदी में भी 3600 रुपए की गिरावट
इसी तरह चांदी भी बजट वाले दिन 23 जुलाई को 3600 रुपए टूटकर 84,800 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। वहीं, 24 जुलाई को इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई।
Image credits: iSTOCK
Hindi
आने वाले समय में फिर बढ़ेंगी सोने की कीमतें
एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिलहाल सोने की कीमत में गिरावट की वजह कस्टम ड्यूटी घटना है। लेकिन आने वाले समय में इसकी मांग बढ़ने से कीमतों में एक बार फिर इजाफा होगा।
Image credits: iSTOCK
Hindi
जानें क्यों सोने में ज्यादा गिरावट की गुंजाइश नहीं
एक्सपर्ट्स की मानें तो अमेरिका में इलेक्शन के साथ ही ग्लोबल टेंशन की वजह से सोने-चांदी के दामों में बहुत ज्यादा गिरावट की गुंजाइश नहीं हैं।
Image credits: iSTOCK
Hindi
7 महीने में 5800 रुपए बढ़ा Gold
इस साल यानी जनवरी से लेकर अब तक सोने की कीमत में करीब 5800 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। साल की शुरुआत में ये 63352 रुपए था। वहीं, अब 69,194 रुपए के आसपास है।
Image credits: Getty
Hindi
इस साल अब तक 11500 रुपए महंगी हो चुकी चांदी
वहीं, चांदी इस साल अब तक करीब 11,500 रुपए महंगी हो चुकी है। जनवरी, 2024 में ये 73952 रुपए किलो थी, जो अब 84,800 रुपए किलो पहुंच चुकी है।