Hindi

गुरुवार को इन 3 STOCKS पर रखें नजर, मिल सकता है धांसू रिटर्न

Hindi

1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने बुधवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी कि यूके विदेश मंत्रालय के साथ 75 करोड़ रुपए का MoU हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

एसबीआई शेयर

इस डील का असर गुरुवार को एसबीआई के शेयरों (SBI Share) पर देखने को मिल सकता है। बुधवार, 24 जुलाई को एसबीआई स्टॉक्स में 1% की गिरावट आई, जिसके बाद 853 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Getty
Hindi

2. एलएंडटी (L&T)

बुधवार को बाजार बंद होने के बाद L&T ने तिमाही नतीजों का एलान किया। सालाना आधार पर प्रॉफिट बढ़ा है। 2024-25 की अप्रैल जून तिमाही में मुनाफा 2,493 से 2,785.7 करोड़ रुपए हो गया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

L&T का मुनाफा

2023-24 की अप्रैल जून तिमाही की तुलना में 2024-25 की अप्रैल जून तिमाही में आय 47,882 करोड़ से बढ़कर 55,119.8 करोड़ हो गई है। कंपनी का EBITDA मुनाफा भी बढ़ा है।

Image credits: Freepik
Hindi

L&T Share

बुधवार को L&T के शेयर में थोड़ी सी गिरावट आई। बाजार बंद होने पर शेयर का भाव 3,522 रुपए था। तीन साल में इस शेयर ने निवेशकों को 120% का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

3. इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX)

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ने बुधवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का तिमाही मुनाफा पिछले साल की तुलना में 27% से ज्यादा बढ़ा है, जबकि आय साल दर साल 19% बढ़ी है।

Image credits: Freepik
Hindi

IEX Share

24 जुलाई को नतीजों से पहले IEX के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली। यह स्टॉक करीब 4% की तेजी के साथ 174.70 रुपए पर बंद हुआ। गुरुवार को शेयर में तेजी आने की उम्मीद है।

Image credits: Pexels
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

1, 2 नहीं चार तरह से खरीद सकते हैं Gold, जानें किसमें ज्यादा फायदा

दुनिया के 35 सबसे ताकतवर Passport, जानें लिस्ट में कहां है भारत

Budget 2024:औंधे मुंह गिरे ये 10 शेयर, इन 4 Stock में सबसे ज्यादा घाटा

Gold खरीदने जा रहे हैं तो पहले जान लें कितने कैरेट का सोना है बेस्ट