टेस्ला के आने के खबर के बाद से ही ऑटो सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट है। दो हफ्ते के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर करीब 19% नीचे आ गया है लेकिन सोमवार को इसमें तेजी है।
सोमवार, 24 फरवरी को जब शेयर बाजार पूरी तरह क्रैश है, तब महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर धूम मचा रहा है। सुबह 11 बजे तक यह शेयर 2,684.80 रुपए के हरे निशान पर कारोबार कर रहा है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर इसी महीने यानी फरवरी 2025 में अपना ऑल टाईम हाई बनाया और 3,276 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर पर बाय रेटिंग मेंटेन करते हुए इसका टारगेट प्राइस 4,075 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 52% तक ज्यादा है
ब्रोकरेज फर्म नोमुरी (Nomura) ने भी महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,681 रुपए दिया है।
Goldman Sachs ने भी महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर में खरीद की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,800 रुपए दिया है।
ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर पर आउट परफॉर्म की रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 3,650 रुपए बताया है।
जेफरीज का कहना है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर अभी काफी नीचे है, जो निवेशकों के लिए एक मौका है। मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स इंडिया की तुलना में इसमें निवेश अच्छा विकल्प है।
गोल्डमैन सैश की रिपोर्ट के अनुसार, 10 सालों में देखा गया है कि M&M के शेयर जब भी हाई से 15% करेक्ट हुआ है, अगले 12-14 महीने में 23-36% का औसत रिटर्न दिया है। ऐसा 5 बार हुआ है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।