Hindi

जैसा नाम, वैसा काम! पैसों का पहाड़ बनाकर देगा यह Auto Stock

Hindi

ऑटो सेक्टर के शेयर धड़ाम

टेस्ला के आने के खबर के बाद से ही ऑटो सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट है। दो हफ्ते के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर करीब 19% नीचे आ गया है लेकिन सोमवार को इसमें तेजी है।

Image credits: Freepik
Hindi

Mahindra and Mahindra Share Price

सोमवार, 24 फरवरी को जब शेयर बाजार पूरी तरह क्रैश है, तब महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर धूम मचा रहा है। सुबह 11 बजे तक यह शेयर 2,684.80 रुपए के हरे निशान पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

M&M Share का हाई लेवल

महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर इसी महीने यानी फरवरी 2025 में अपना ऑल टाईम हाई बनाया और 3,276 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था।

Image credits: Getty
Hindi

Mahindra and Mahindra Share Price Target-1

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर पर बाय रेटिंग मेंटेन करते हुए इसका टारगेट प्राइस 4,075 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 52% तक ज्यादा है

Image credits: Facebook
Hindi

M&M Share Share Price Target-2

ब्रोकरेज फर्म नोमुरी (Nomura) ने भी महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,681 रुपए दिया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर प्राइस टारगेट-3

Goldman Sachs ने भी महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर में खरीद की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,800 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

Mahindra and Mahindra Share Price Target-4

ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर पर आउट परफॉर्म की रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 3,650 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik@karandaev
Hindi

M&M Share क्यों खरीदें

जेफरीज का कहना है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर अभी काफी नीचे है, जो निवेशकों के लिए एक मौका है। मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स इंडिया की तुलना में इसमें निवेश अच्छा विकल्प है।

Image credits: Pexels
Hindi

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में मौका

गोल्डमैन सैश की रिपोर्ट के अनुसार, 10 सालों में देखा गया है कि M&M के शेयर जब भी हाई से 15% करेक्ट हुआ है, अगले 12-14 महीने में 23-36% का औसत रिटर्न दिया है। ऐसा 5 बार हुआ है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@shamira

शेयर मार्केट क्रैश, लेकिन ये 6 STOCKS बरसाएंगे कैश ही कैश! देखें List

PM Kisan : 19वीं किस्त का पैसा न आए तो किसान भाई फटाफट करें ये काम

यूपी-बिहार में आज Gold का रेट क्या है? शिवरात्रि से पहले जान लें Price

इस हफ्ते किस करवट बैठेगा बाजार! 6 फैक्टर जो तय करेंगे मार्केट की दिशा